Viral Video: स्कूटी का ड्राइविंग टेस्ट देती लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले- ये तो 'प्रो राइडर' निकली
Viral Video: वायरल वीडियो में एक लड़की स्कूटी का ड्राइविंग टेस्ट देती नजर आती है, लेकिन सिर्फ 10 सेकंड में ही वो फेल हो जाती है और स्कूटी सहित गिर जाती है।
विस्तार
Viral Video: ड्राइविंग लाइसेंस एक कानूनी दस्तावेज है जो आपको सार्वजनिक सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति देता है। रोड पर गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है और लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना जरूरी होता है। सोशल मीडिया पर एक लड़की के ड्राइविंग टेस्ट का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइविंग टेस्ट देते समय महज 10 सेकंड में ही लड़की स्कूटी सहित गिर जाती है।
Viral Video: बच्चे ने कुत्ते को बना दिया घोड़ा, सरपट सड़क पर दौड़ता आया नजर, देखें वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खाली मैदान में ड्राइविंग टेस्ट चल रहा होता है। आरटीओ से जुड़े अधिकारी लोगों का ड्राइविंग टेस्ट लेने के लिए बैठे होते हैं, तभी एक लड़की स्कूटी लेकर टेस्ट देने के लिए आगे बढ़ती है। उसे थोड़ी-थोड़ी दूर पर रखे ट्रैफिक कोन के बीच से स्कूटी निकालने का टेस्ट पास करना है, लेकिन वो नहीं कर पाती। लड़की दो ट्रैफिक कोन को तो पार कर लेती है, लेकिन तीसरे पर पहुंचते ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो स्कूटी सहित धड़ाम से गिर पड़ती है।
🛵 riding skills ki parampara ko kayam rakhte hue ye mahila 😅 pic.twitter.com/OtNNoce1Va— Atulya (@DesiMemesTweets) January 20, 2026
Viral Video: शुरू होते ही चर्चा में आ गई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, जानिए क्यों वायरल हो रही है वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DesiMemesTweets नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, राइडिंग स्किल्स की परंपरा को कायम रखते हुए ये महिला। ड्राइविंग टेस्ट देती लड़की के इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा और लाइक भी किया है। तो वहीं लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक शख्स ने लिखा- लड़की तो प्रो राइडर निकली। एक अन्य शख्स ने कहा- परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन।