{"_id":"68ca4c0266724f5f560dda4b","slug":"a-blooper-video-from-five-years-ago-changed-her-life-from-saree-girl-to-host-of-hoop-retreats-video-viral-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: पांच साल पहले की ब्लूपर वीडियो ने बदल दी जिंदगी, 'साड़ी गर्ल' से अब बनीं हूप रिट्रीट्स की होस्ट","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: पांच साल पहले की ब्लूपर वीडियो ने बदल दी जिंदगी, 'साड़ी गर्ल' से अब बनीं हूप रिट्रीट्स की होस्ट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: एष्णा खुद भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही थीं कि एक वीडियो इतनी जल्दी उनकी पहचान बदल देगा। उस वीडियो को लोग बेहद पसंद करने लगे और सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी चर्चा होने लगी।

ब्लूपर वीडियो ने बदल दी जिंदगी
- फोटो : इंस्टाग्राम @eshnakutty
विज्ञापन
विस्तार
कभी-कभी जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो पलभर में इंसान की पहचान बदल देते हैं। ऐसा ही हुआ एष्णा के साथ। ठीक पांच साल पहले एक मामूली-सी गलती यानी एक ब्लूपर वीडियो ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। उस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें सिर्फ उनके नाम से नहीं, बल्कि "साड़ी गर्ल" के नाम से पहचानने लगे। और सबसे खास बात यह रही कि यह बदलाव महज 24 घंटों के भीतर हो गया। तो आज की इस खबर में हम भी आपको इसी कहानी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

24 घंटे में पहचान बनी साड़ी गर्ल
एष्णा खुद भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही थीं कि एक वीडियो इतनी जल्दी उनकी पहचान बदल देगा। उस वीडियो को लोग बेहद पसंद करने लगे और सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी चर्चा होने लगी। दोस्तों से लेकर अजनबी तक सब उन्हें साड़ी गर्ल कहकर बुलाने लगे। एष्णा की मानें तो उस समय उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह मजाकिया-सी गलती उनकी पहचान को नया नाम दे देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
ब्लूपर वीडियो से बनी खास पहचान
आमतौर पर लोग सोचते हैं कि किसी को पहचान बनाने के लिए मेहनत और समय चाहिए होता है। लेकिन एष्णा का उदाहरण बिल्कुल अलग रहा। उनके मामले में एक साधारण वीडियो, जिसमें उन्होंने खुद भी ज्यादा उम्मीद नहीं की थी, लोगों को इतना भा गया कि वह रातों-रात चर्चा में आ गईं। पांच साल बाद आज वही लड़की, जिसे लोग साड़ी गर्ल कहते हैं। अब एक नया काम कर रही हैं। वह हूप रिट्रीट्स और गैदरिंग्स ऑर्गेनाइज कर रही हैं। इन कार्यक्रमों में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। खास बात यह है कि जिस तरह एक वीडियो ने एष्णा को नई पहचान दी, उसी तरह अब उनके आयोजन लोगों को जोड़ने और उन्हें नई ऊर्जा देने का काम कर रहे हैं।
लोगों का उत्साह देखकर हैरान एष्णा
एष्णा खुद मानती हैं कि यह सब उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। पांच साल पहले उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक वीडियो उनकी जिंदगी का ऐसा मोड़ बनेगा। लेकिन अब जब लोग उनके रिट्रीट्स और गैदरिंग्स में खुलकर शामिल होते हैं, तो उन्हें बेहद खुशी और संतोष मिलता है। यह कहानी एक बार फिर यह साबित करती है कि सोशल मीडिया कितनी ताकत रखता है। यहां एक छोटा-सा पल भी किसी को नई पहचान दिला सकता है। एष्णा का ब्लूपर वीडियो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। वह बताती हैं कि अगर यह वीडियो वायरल न होता तो शायद आज वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच पातीं।