सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A dead rat was found on the Curd plate The video of the dhaba went viral and caused a stir

Viral Video: दही परोसी तो उड़ गए होश, प्लेट में दिखा मरा चूहा, ढाबे का वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 20 Dec 2025 09:52 AM IST
सार

Viral Video: गाजीपुर–वाराणसी हाईवे पर स्थित सम्राट ढाबा जिले का पुराना और मशहूर ढाबा है, जहां रोज बड़ी संख्या में यात्री खाना खाने के लिए रुकते हैं।

विज्ञापन
A dead rat was found on the Curd plate The video of the dhaba went viral and caused a stir
खाने की प्लेट में मिला मरा हुआ चूहा - फोटो : इंस्टाग्राम@BitterTruth120
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से सामने आया यह मामला खाने-पीने की जगहों की सफाई और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। गाजीपुर–वाराणसी हाईवे पर स्थित एक मशहूर ढाबे में ग्राहकों को परोसे गए खाने में मरा हुआ चूहा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों की सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ की सच्चाई भी दिखाती है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर मौजूद सम्राट ढाबा जिले के पुराने और प्रसिद्ध ढाबों में गिना जाता है। रोजाना यहां बड़ी संख्या में यात्री खाना खाने के लिए रुकते हैं। उसी दिन कुछ ग्राहक ढाबे पर भोजन करने पहुंचे थे। खाने के दौरान उन्होंने दही मंगवाई। जब दही की प्लेट सामने आई, तो सभी हैरान रह गए। दही की कटोरी के बीचों-बीच एक मरा हुआ चूहा पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर ग्राहकों के होश उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन




खाने की प्लेट में मिला मरा हुआ चूहा
ग्राहकों ने तुरंत ढाबे के कर्मचारियों को बुलाया और इस गंभीर लापरवाही पर नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद लोगों ने दही की प्लेट में पड़े चूहे का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया। वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दही की कटोरी में मरा हुआ चूहा मौजूद है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा।

लोगों ने साफ-सफाई को लेकर उठाए सवाल
हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों ने ढाबे की साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि अगर इतना नामी और पुराना ढाबा ऐसी हालत में है तो बाकी जगहों की स्थिति का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। कई यूजर्स ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और नियमित जांच की मांग की।

ढाबे में मिले गंदगी और लापरवाही के सबूत
वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग यानी एफएसडीए ने तुरंत संज्ञान लिया। विभाग की टीम ने सम्राट ढाबे पर छापा मारा। जांच के दौरान ढाबे में गंदगी और लापरवाही के कई सबूत सामने आए। इसके बाद अधिकारियों ने ढाबे को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया। साथ ही खाने-पीने की सामग्री के नमूने भी लिए गए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed