Viral: चलती कार के सामने आया गुस्सैल हाथी, पल भर में किया हमला, जान बचाने को परिवार को छोड़नी पड़ी गाड़ी
Viral Video: वीडियो में सड़क पर आगे बढ़ती कार के सामने अचानक एक हाथी आ जाता है। इस बार हाथी शांत नहीं, बल्कि आक्रामक नजर आता है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को डराने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में जंगल के रास्ते से गुजर रही एक कार पर अचानक एक बड़ा हाथी हमला कर देता है। हाथी का गुस्सा और उसकी ताकत देखकर साफ समझ आता है कि जंगली इलाकों में जरा-सी चूक भी कितनी भारी पड़ सकती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है। तभी सामने से एक हाथी दिखाई देता है। आमतौर पर हाथी शांत और समझदार माने जाते हैं, लेकिन इस बार गजराज का मूड कुछ और ही नजर आता है। कार को देखते ही वह भड़क जाता है और तेजी से उसकी तरफ बढ़ने लगता है। इस दौरान कार सवार घबरा जाते हैं। हालांकि, इस स्थिति में कार ड्राइवर से भी एक गलती हो जाती है। वह कार को एक जगह रोककर शांत रहने के बजाय आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। यही कदम हालात को और बिगाड़ देता है।
इसको कहते है मौत की मुह से बचकर आना *
— Khadiza (@Khadiza_kbc) December 19, 2025
रास्ते में जब हाथी ने गाड़ी को पकड़ ली तब अपनी समझदारी की वजह से सबलोग की जान बच गई..👍
कार छोर कर आके सही किया ना दोस्तों ? pic.twitter.com/iIqHKeRHWk
कार के पास पहुंचते ही हमला कर देता है हाथी
हाथी कार के पास पहुंच जाता है और उस पर हमला बोल देता है। वह कार को पलटने की कोशिश करता है और अपनी सूंड अंदर तक डाल देता है। यह दृश्य इतना खौफनाक होता है कि कार में बैठे परिवार की हालत खराब हो जाती है। उन्हें समझ आ जाता है कि अगर अब भी कार के अंदर रहे तो जान खतरे में पड़ सकती है। इसी समझदारी के साथ परिवार के लोग तुरंत कार छोड़कर वहां से भाग निकलते हैं।
समय रहते परिवार ने छोड़ी कार
अच्छी बात यह रहती है कि हाथी का गुस्सा कार तक ही सीमित रहता है। वह लोगों का पीछा नहीं करता। अगर ऐसा हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। यही वजह है कि लोग इसे किस्मत और सही समय पर लिया गया फैसला मान रहे हैं। जंगली जानवरों के सामने ताकत या बहादुरी नहीं, बल्कि समझदारी ही सबसे बड़ा हथियार होती है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Khadiza_kbc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि इसे मौत के मुंह से बचकर आना कहते हैं। समय पर कार छोड़ने का फैसला सही साबित हुआ। यह वीडियो करीब 45 सेकंड का है, लेकिन इसकी गंभीरता लोगों को लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर रही है।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
अब तक इस वीडियो को 61 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे हालात में कार से उतरकर दूरी बनाना ही सबसे समझदारी भरा कदम होता है। कुछ लोगों ने कहा कि जंगल के रास्तों पर गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए और जंगली जानवर दिखें तो बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि जब किस्मत साथ देती है, तब इंसान बच जाता है। वहीं कई लोगों ने इसे सबक बताया कि जंगल में इंसानों का नहीं, जानवरों का राज होता है। वहां उनकी जगह और उनके नियमों का सम्मान करना जरूरी है।