सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A terrifying scene was hidden behind a door that had remained closed for two years Video goes Viral

Viral Video: होटल के कमरे में घुसते ही उड़ गए होश! दो साल तक बंद रहे दरवाजे के पीछे छिपा था डरावना मंजर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 20 Dec 2025 10:13 AM IST
सार

Viral Video: होटल स्टाफ दिसंबर में सामान्य चेकआउट की उम्मीद कर रहा था। लेकिन दरवाजा खुलते ही सामने कचरे के ढेर दिखे, जो कुछ जगहों पर करीब एक मीटर तक ऊंचे थे।

विज्ञापन
A terrifying scene was hidden behind a door that had remained closed for two years Video goes Viral
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन के उत्तर-पूर्वी शहर चांगचुन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने होटल स्टाफ के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स को भी चौंका दिया है। यहां एक ई-स्पोर्ट्स होटल में रूटीन चेकआउट के दौरान ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं। करीब दो साल तक एक ही कमरे में ठहरने के बाद जब एक गेस्ट ने होटल छोड़ा, तो उसका कमरा पूरी तरह कचरे से भरा हुआ मिला। इस घटना का वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोगों के बीच गेमिंग की लत, अकेलेपन और मानसिक सेहत को लेकर बहस शुरू हो गई। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
होटल कर्मचारियों के अनुसार दिसंबर में उन्हें एक नॉर्मल चेकआउट की उम्मीद थी। लेकिन जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला गया, सामने कचरे के ढेर नजर आए। कुछ हिस्सों में कूड़ा इतना जमा था कि उसकी ऊंचाई लगभग एक मीटर तक पहुंच गई थी। बताया गया कि गेस्ट ने चेक आउट किया था और अपनी पूरी विजिटिंग के दौरान उसने एक बार भी हाउसकीपिंग सर्विस नहीं ली। कमरे के अंदर खाने के खाली डिब्बे, फूड डिलीवरी के रैपर, प्लास्टिक बैग, बोतलें और पैकेजिंग हर जगह फैली हुई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन




फर्श पर जमा रहा कूड़ा
होटल स्टाफ का कहना है कि वे गंदे कमरों से अंजान नहीं हैं, लेकिन इस मामले में कचरे की मात्रा और समय दोनों ने उन्हें हैरान कर दिया। फर्श पर कई परतों में कूड़ा जमा था। महंगे गेमिंग डेस्क, कुर्सियां और कंप्यूटर सेटअप तक कचरे के नीचे दबे हुए थे। कमरा रहने की जगह कम और किसी कूड़ाघर जैसा ज्यादा लग रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक बाथरूम के आसपास इस्तेमाल किया हुआ टॉयलेट पेपर पड़ा था, सिंक जाम था और फर्श पर मोटी गंदगी जम चुकी थी। स्टाफ ने इसे साफ तौर पर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक स्थिति बताया।

कमरे में बैठकर खेलता रहा गेम
होटल कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उस गेस्ट को उन्होंने लगभग कभी बाहर आते-जाते नहीं देखा। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने उसे आमने-सामने कभी नहीं देखा। वह लगातार कमरे में रहकर गेम खेलता था। खाने के लिए वह पूरी तरह डिलीवरी पर निर्भर रहता था और कचरा सीधे फर्श पर फेंक देता था। समय के साथ यह कचरा जमा होता चला गया और हालात बदतर होते गए। गेस्ट के जाने के बाद होटल प्रबंधन को प्रोफेशनल सफाई टीम बुलानी पड़ी। करीब तीन दिनों तक लगातार सफाई चली और भारी मात्रा में कचरा बाहर निकाला गया। इसके बावजूद होटल ने बताया कि कमरा अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है और उसमें मरम्मत का काम करना पड़ेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed