Video Viral: बिल्ली के सामने चूहा बना नाटकबाज, ये ओवर एक्टिंग देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो
Viral Video: वीडियो में चूहा फर्श पर पड़ा एक्टिंग करता है, बिल्ली उसे इधर-उधर हिलाती है, देखकर लगे जैसे वह सच में मर गया हो।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर किसी का भी मन हंसने से नहीं रुकता। इसमें एक छोटा सा चूहा दिखाई देता है, जो बिल्ली के सामने अपनी पूरी एक्टिंग क्षमता दिखा रहा है। जैसे ही बिल्ली चूहे के पास आती है, वह जमीन पर गिरकर ऐसे अभिनय करता है जैसे वह मर चुका हो। यह दृश्य देखने में बड़ा ही अजीब और मजेदार लगता है। एक बार फिर ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि चूहा फर्श पर पड़ा हुआ है और बिल्ली उसके पास पहुंचती है। बिल्ली चूहे को फुटबॉल की तरह इधर-उधर हिलाती है, लेकिन चूहा उठता नहीं। उसकी एक्टिंग इतनी तेज है कि देखने वालों को लगता है कि शायद वह सच में मर गया हो। लेकिन धीरे-धीरे यह साफ होता है कि चूहा नाटक कर रहा है। वह गोल-गोल लोटता है और हर तरह के अभिनय के माध्यम से बिल्ली को भ्रमित कर देता है।
चूहे की और एक्टिंग तो देखिए........🤣🤣
— Annu choudhary🌺 (@jaatni_98) December 19, 2025
नाटकबाज चूहा 😂🤗
शुभ संध्या 🙏😍 pic.twitter.com/80TG3KkO8A
चूहे की एक्टिंग देख लोग हो गए सन्न
बिल्ली भी शुरू में समझ नहीं पाती कि चूहा जीवित है या नहीं। लेकिन जैसे ही उसे असली सच का पता चलता है, वह भी चूहे के साथ खेलने लगती है। अब यह केवल एक संघर्ष नहीं, बल्कि एक खेल बन जाता है। चूहा और बिल्ली दोनों ही एक-दूसरे की हर चाल को समझने की कोशिश करते हैं। यह दृश्य इतना मजेदार है कि जो भी इसे देखता है वह हंसते-हंसते खुद को रोक नहीं पाता।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @jaatni_98 नामक अकाउंट से शेयर किया गया था। पोस्ट में कैप्शन लिखा गया, ‘चूहे की एक्टिंग तो देखिए… नाटकबाज चूहा’। वीडियो की लंबाई केवल 47 सेकंड है, लेकिन इतने कम समय में ही यह लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। यूजर्स ने अपने मजेदार और चुटीले कमेंट्स भी पोस्ट किए। कई लोगों ने लिखा कि यह चूहा इंसानों की तरह एक्टिंग कर रहा है। कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि चूहा भी आजकल सोशल मीडिया रील बनाने लगा है। एक यूजर ने लिखा कि यह बिल्कुल टॉम और जेरी जैसा खेल लग रहा है, जिसमें बिल्ली और चूहा एक-दूसरे के पीछे दौड़ते और लड़ते नजर आते हैं। दूसरे ने कहा कि जैसे ही बिल्ली पीछे मुड़ती है, यह छोटा चूहा ‘मिल्खा सिंह’ बन जाता है और तेजी से भाग जाता है।