सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A handcuffed prisoner attended a friends wedding and performed a stunning dance video went viral

Viral: हथकड़ी में बंधा कैदी पहुंचा दोस्त की शादी में, किया धांसू डांस, पुलिस की मौजूदगी में वायरल हुआ वीडियो

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 19 Nov 2025 10:00 AM IST
सार

Viral Video: वीडियो में जो शख्स दिखाई देता है, वह कोई नॉर्मल मेहमान नहीं था, बल्कि जेल में बंद एक कैदी था जिसे कुछ समय के लिए कस्टडी परोल मिली थी। सिर्फ इसलिए ताकि वह अपने सबसे करीबी दोस्त की शादी अटेंड कर सके।

विज्ञापन
A handcuffed prisoner attended a friends wedding and performed a stunning dance video went viral
हाथ में हथकड़ी लगवाकर दोस्त की शादी में पहुंचा लड़का - फोटो : एक्स@JrSehgal
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह कहानी दोस्ती की उन मिसालों में से एक है, जिन्हें सुनकर दिल खुश भी होता है और दिमाग चकित भी रह जाता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि असली दोस्त आखिर किसे कहते हैं। हम अक्सर देखते हैं कि लोग शादी-ब्याह में जाने के लिए छोटी-छोटी वजहें बनाते रहते हैं। कभी काम का बहाना तो कभी तबीयत का। लेकिन इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि जब रिश्ता दिल से जुड़ा हो तो कोई दूरी, कोई बंदिश मायने नहीं रखती। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में जो शख्स दिखाई देता है, वह कोई नॉर्मल मेहमान नहीं था, बल्कि जेल में बंद एक कैदी था जिसे कुछ समय के लिए कस्टडी परोल मिली थी। सिर्फ इसलिए ताकि वह अपने सबसे करीबी दोस्त की शादी अटेंड कर सके। पुलिसकर्मी उसके साथ मौजूद था और उसके हाथ में लगी हथकड़ी की चेन पकड़े खड़ा था। इसके बावजूद वह शख्स शादी की भीड़ में बेझिझक पूरे जोश के साथ डांस कर रहा था। उसकी खुशी देखने लायक थी, जैसे उस पल में दोस्ती के आगे बाकी सब कुछ फीका पड़ गया हो।
विज्ञापन
विज्ञापन




हाथ में हथकड़ी लगवाकर दोस्त की शादी में पहुंचा लड़का
वीडियो में साफ दिखता है कि स्टेज के पास खड़ा यह कैदी एक हाथ से हथकड़ी संभाले हुए है और दूसरा हाथ हवा में उठाकर संगीत की धुन पर मस्त होकर झूम रहा है। पुलिस की मौजूदगी भी उसके उत्साह को जरा-सा भी कम नहीं कर पाती। वहां मौजूद लोग यह नजारा देखकर पहले तो हैरान रह जाते हैं, फिर मुस्कुराने लगते हैं। कोई भी यह देखकर समझ सकता था कि दोनों दोस्तों के बीच का रिश्ता कितना मजबूत होगा कि इस हद तक जाकर वह शादी में शामिल हुआ।

शादी में जाने की जताई थी इच्छा
बताया जाता है कि उसके दोस्त ने शादी में उसकी मौजूदगी की बहुत इच्छा जताई थी। शायद इसी वजह से प्रशासन ने कुछ देर की ढील देकर उसे मौके पर आने दिया। जैसे ही वह शादी की जगह पर पहुंचा, उसने सबसे पहले स्टेज पर जाकर अपने दोस्त के साथ डांस किया, मानो वह पल उसकी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक हो। पुलिसकर्मी भी पास ही खड़ा रहा, हथकड़ी की चेन पकड़े, ताकि फॉर्मेलिटी पूरी रहे। लेकिन उसके चेहरे से भी ऐसा लग रहा था कि वह इस अनोखे पल को देखकर हैरान जरूर है पर भीतर ही भीतर मुस्कुरा भी रहा है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोग लगातार इसे शेयर करने लगे और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने लिखा कि यही होती है सच्ची दोस्ती, जहां रिश्ते की कीमत हर सीमा से ज्यादा होती है। कुछ ने मजाक में कहा कि दोस्त तो दिल जीत गया, लेकिन असली हीरो तो पुलिस वाला है, जिसने बिना हिले-डुले इतनी देर तक चेन पकड़े रखी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed