सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Man plans second marriage before divorce first wife arrives on stage creates ruckus by showing evidence

Viral Video: तलाक से पहले रचाने लगा दूसरी शादी, स्टेज पर पहुंची पहली पत्नी, सबूत और फोटो दिखाकर मचाया बवाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 19 Nov 2025 11:09 AM IST
सार

Viral Video: पहली पत्नी न सिर्फ स्टेज पर आती है, बल्कि अपने साथ ढेर सारे सबूत भी लेकर आई होती है। वह अपने फोन में पति को भेजे गए पैसों के UPI ट्रांजैक्शन दिखाती है और यहां तक कि अपनी निजी तस्वीरें भी लोगों के सामने पेश करने लगती है ताकि सबको यकीन हो सके कि वह झूठ नहीं बोल रही।

विज्ञापन
Man plans second marriage before divorce first wife arrives on stage creates ruckus by showing evidence
बिना डिवोर्स के शादी कर रहा था लड़का - फोटो : इंस्टाग्रामkrishrodeo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में स्थित बस्ती जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मामला पैकोलिया थाना इलाके के पिरैला गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान अचानक माहौल पूरी तरह बदल जाता है, जब दूल्हे की पहली पत्नी सीधे जयमाला स्टेज पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर देती है। उसका कहना है कि उसका पति बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी कर रहा है, इसलिए वह यह सब रोकने आई है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पहली पत्नी न सिर्फ स्टेज पर आती है, बल्कि अपने साथ ढेर सारे सबूत भी लेकर आई होती है। वह अपने फोन में पति को भेजे गए पैसों के यूपीआई ट्रांजैक्शन दिखाती है और यहां तक कि अपनी निजी तस्वीरें भी लोगों के सामने पेश करने लगती है ताकि सबको यकीन हो सके कि वह झूठ नहीं बोल रही। स्टेज पर मौजूद लोग उसे शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह लगातार अपनी बात पर अड़ी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by इं. कृष्ना द्विवेदी (@krishrodeo)




बिना डिवोर्स के शादी कर रहा था लड़का
रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला इतना गंभीर हो जाता है कि यह सीधे पुलिस तक पहुंच जाता है। लेकिन इससे पहले, दूल्हा भी अपना पक्ष रखने की कोशिश करता है। जब पत्नी उसे तलाक पूरा हुए बिना शादी रचाने के बारे में सवाल करती है तो दूल्हा जवाब देता है कि उसके पास भी पीडीफ है और वह अपने दोस्तों से कहता है कि पत्नी को वह दिखाएं। इस बीच महिला पेमेंट के स्क्रीनशॉट दिखाकर कहती है कि उसने समय-समय पर पति को पैसे भेजे हैं और इन सबकी स्टेटमेंट उसके पास मौजूद है।

महिला दिखाती है शादी की पुरानी तस्वीरें
इतना ही नहीं वह अपनी मांग में भरे सिन्दूर की फोटो तक सबके सामने दिखाती है और फिर शादी की पुरानी तस्वीरें भी निकालती है। वीडियो में दिख रहे शादी के कार्ड के अनुसार महिला का नाम रेश्मा और दूल्हे का नाम विनय बताया जा रहा है। मामला बढ़ता गया और आखिरकार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। पुलिस ने शादी रुकवा दी और विनय को अपने साथ थाने ले गई। बाद में दोनों पक्षों ने मिलकर यह तय किया कि जब तक कोर्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक शादी नहीं की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
बता दें कि अगर कोई व्यक्ति पहली पत्नी से कानूनी रूप से तलाक लिए बिना दूसरी शादी करता है तो यह अपराध माना जाता है। इसमें जेल और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। इसी कारण इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। इंस्टाग्राम पर इसे @krishrodeo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। सिर्फ 19 घंटे में ही वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं, कुछ लोग पत्नी का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे मनोरंजन की तरह देख रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “शेरवानी तो नई ले लेता भाई।” जबकि एक और ने कहा, “बेचारी दुल्हन सोच रही होगी, मेरे साथ ये क्या हो रहा है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed