{"_id":"691d4a9915d3eb732503cfd6","slug":"teacher-writes-to-father-in-english-farder-as-soon-as-the-video-went-viral-education-department-suspends-him-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: मास्टर ने पिता को अंग्रेजी में लिखा-Farder, जैसे ही वायरल हुआ वीडियो शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: मास्टर ने पिता को अंग्रेजी में लिखा-Farder, जैसे ही वायरल हुआ वीडियो शिक्षा विभाग ने किया सस्पेंड
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:12 AM IST
सार
Viral Video: यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के मचानडांड कोगवार स्थित प्राथमिक स्कूल का है। यह स्कूल छोटा है और यहां लगभग 42 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में दो ही शिक्षक तैनात थे, जिनमें से एक सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो वही व्यक्ति हैं, जिनका वीडियो वायरल हुआ।
विज्ञापन
माता-पिता ने भी की शिकायत
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों को अंग्रेजी के बेसिक शब्द गलत तरीके से सिखाते दिख रहे हैं। किसी भी स्कूल में अध्यापक को बच्चों की बुनियाद मजबूत करनी होती है, लेकिन यहां मामला ठीक उल्टा दिखा। जैसे ही वीडियो तेजी से लोगों के बीच फैलने लगा शिक्षा विभाग हरकत में आया और तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। इस घटना ने गांवों में स्कूलों की असल स्थिति और बच्चों को मिल रही शिक्षा की क्वालिटी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पूरा मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर ब्लॉक के मचानडांड कोगवार स्थित प्राथमिक स्कूल का है। यह स्कूल छोटा है और यहां लगभग 42 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में दो ही शिक्षक तैनात थे, जिनमें से एक सहायक शिक्षक एलबी प्रवीण टोप्पो वही व्यक्ति हैं, जिनका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड पर गलत स्पेलिंग लिखकर बच्चों को वही पढ़ा रहे हैं। बच्चों के सामने जो शिक्षक खड़े होते हैं, उनसे उम्मीद की जाती है कि वे उन्हें सही दिशा दिखाएंगे, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को गुस्से और चिंता दोनों से भर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल की हालत थी खराब
गांव वालों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल की हालत पहले से ही काफी खराब थी। गांव के लोग बताते हैं कि दूसरे शिक्षक, कमलेश पंडो, अक्सर शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं और क्लासरूम में ही सो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार इस स्थिति को देखकर परेशान हुए, लेकिन बात कभी इतनी दूर नहीं गई थी कि मामला वायरल हो जाए। लेकिन जैसे ही गलत अंग्रेजी पढ़ाने वाला वीडियो सामने आया, इसका असर सीधा प्रशासन तक पहुंच गया।
माता-पिता ने भी की शिकायत
वीडियो सामने आने के बाद माता-पिता और गांव वालों ने मिलकर इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाई। शिकायत मिलते ही विभाग ने बिना देरी किए सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो को निलंबित कर दिया। गांव वालों का कहना है कि बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है और ऐसे में अगर शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी ठीक से न निभाएं तो बच्चे कैसे सीख पाएंगे?
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोग इसे ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था की एक कड़वी हकीकत बता रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट में लिखा कि स्कूलों में जांच सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर भी ज़रूरी है। वहीं कुछ लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सिर्फ सस्पेंशन ही नहीं, बल्कि नियमित निगरानी भी होनी चाहिए ताकि बच्चे सही शिक्षा पा सकें।