{"_id":"691d6396174cdb6430070609","slug":"girl-asks-for-a-necklace-worth-rs-30-lakh-mother-refuses-to-buy-it-so-she-does-something-that-causes-uproar-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: लड़की ने मांगा 30 लाख का हार, मां ने दिलाने से किया इनकार... तो किया ऐसा काम कि हो गया बवाल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: लड़की ने मांगा 30 लाख का हार, मां ने दिलाने से किया इनकार... तो किया ऐसा काम कि हो गया बवाल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:25 PM IST
सार
Viral Video: घटना चीन के एक ज्वेलरी स्टोर की है, जहां लड़की को करीब 30 लाख रुपये का एक नेकलेस पसंद आ गया। साफ-साफ दिख रहा था कि वह नेकलेस उसे बेहद भा गया था और वह किसी भी कीमत पर उसे लेना चाहती थी।
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
- फोटो : एक्स@Maytechummia
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हाल ही में चीन से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी। आमतौर पर बच्चों का मां-बाप से जिद करना और जमीन पर बैठकर रोना-चिल्लाना एक कॉमन सी बात है, लेकिन यहां मामला बिल्कुल उलटा था। क्योंकि इस वीडियो में ड्रामा कर रही थी एक उम्रदराज लड़की, जिसने ज्वेलरी शोरूम में ऐसा तमाशा किया कि वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
घटना चीन के एक ज्वेलरी स्टोर की है, जहां लड़की को करीब 30 लाख रुपये का एक नेकलेस पसंद आ गया। साफ-साफ दिख रहा था कि वह नेकलेस उसे बेहद भा गया था और वह किसी भी कीमत पर उसे लेना चाहती थी। लेकिन जब उसकी मां ने इतनी महंगी ज्वेलरी खरीदने से मना कर दिया तो कहानी ने अचानक ड्रामा मोड़ ले लिया। लड़की धीरे-धीरे नाराज होने लगी और कुछ ही मिनटों में उसने बच्चों वाला टैंट्रम शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
https://x.com/Maytechummia/status/1989473556192006536?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1989473556192006536%7Ctwgr%5Ec131989bebb9a4e990103003cdc558f3eec04807%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fgirl-in-china-creates-drama-for-necklace-worth-rs-28-lakh-video-viral-3044846
लड़की ने शोरूम में किया बवाल
वीडियो में नजर आता है कि वह लड़की, जो उम्र से बिल्कुल भी बच्ची नहीं लग रही थी। अचानक फर्श पर बैठ जाती है। फिर वह बच्चों की तरह रोने लगती है, पैर पटकती है और साफ-साफ कहती है कि उसे वही नेकलेस चाहिए और अगर नहीं मिला तो वह दुकान से उठकर नहीं जाएगी। वहां खड़े लोग यह नज़ारा देखकर पहले तो हैरान हुए, फिर कुछ लोग इतनी बड़ी उम्र में इतना बड़ा नखरा देखकर हंसने भी लगे। कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ कि कोई इतनी महंगी चीज के लिए इस तरह जमीन पर बैठकर रो सकता है।
रोती-चिल्लाती रही लड़की
इसी बीच लड़की की मां उसे काफी देर तक समझाने की कोशिश करती रही। वह उसे मनाने का प्रयास करती रही कि इतने महंगे नेकलेस की जरूरत नहीं है, लेकिन लड़की किसी भी तरह शांत होने को तैयार नहीं थी। वह दुकान के बीचों-बीच बैठकर ही रोती-चिल्लाती रही। दुकानदार भी यह सब देखकर परेशान हो गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस स्थिति में क्या करें। लड़की को शांत कराएं या उसकी मां की मदद करें।
लड़की दिखी उदास
लड़की काफी लंबे समय तक इसी तरह जिद करती रही। दुकान में माहौल इतना अजीब हो गया कि लोग वीडियो बनाने लगे। मां भी एक तरफ परेशान थी और दूसरी तरफ उसे लड़की की हरकत पर शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, लेकिन लड़की पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह लगातार यही रट लगाए बैठी थी कि जब तक नेकलेस नहीं मिलेगा, वह उठकर नहीं जाएगी। आखिरकार काफी ड्रामे के बाद उसकी मां ने किसी तरह उसे उठाया और बाहर ले जाने की कोशिश की। दुकान के बाहर भी लड़की उदास और नाराज दिख रही थी, जैसे उसे अभी भी उम्मीद हो कि शायद मां मान जाए।