Viral Video: घर में पानी का नल खुला छोड़ दिया तो क्या होता है? शख्स ने वीडियो में दिखाया हाल तो हिल गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार का एक सदस्य कैमरा लेकर जैसे ही घर के भीतर पहुंचता है, तो उसे पानी की आवाज सुनाई देती है। पहले उसे लगता है कि शायद कोई शॉवर ले रहा होगा, लेकिन जैसे ही वह बाथरूम का दरवाजा खोलता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं।
विस्तार
Viral Video: घर से कहीं बाहर जाते समय लोग अक्सर गैस, लाइट और पानी की टोटी को चेक करना भूल जाते हैं। ऐसे में कभी-कभी एक छोटी से लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। विदेश से सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरत पड़ जाएंगे। एक परिवार को घर से बाहर जाते समय पानी की टोटी को बंद नहीं करना भारी पड़ गया है। इसकी वजह घर की हालत पूरी बिगड़ गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार का एक सदस्य कैमरा लेकर जैसे ही घर के भीतर पहुंचता है, तो उसे पानी की आवाज सुनाई देती है। पहले उसे लगता है कि शायद कोई शॉवर ले रहा होगा, लेकिन जैसे ही वह बाथरूम का दरवाजा खोलता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं। दरअसल, वॉशबेसिन का नल पूरी तरह खुला हुआ था और लगातार बहता पानी पूरे कमरे में फैल रहा था।
घर की हालत हुई ऐसी
शख्स बताता है कि लगता है ये नल महीनों से चल रहा है। दीवारें नमी से सूज चुकी थीं, बाथरूम का दरवाजा पानी सोखकर फूल गया था और कमरे के किनारों पर मोटी सीलन जम चुकी थी। घर की हालत देखकर कोई घबरा सकता है।
The cleaning ladies left the water running for months....
— Financial Dystopia (@financedystop) November 16, 2025
I wonder how much the water bill is going to be 😬 pic.twitter.com/5OmN3A8b78
Viral News: लड़की ने मांगा 30 लाख का हार, मां ने दिलाने से किया इनकार... तो किया ऐसा काम कि हो गया बवाल
वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स का कहना है कि घर में यह नल जुलाई से खुला पड़ा था। कई हफ्ते तक ऐसे ही पानी बहता रहा और किसी को पता तक नहीं चल पाया। महीनों से घर की सफाई करने आने वाली महिला भी इसे खुला छोड़कर चली गई थी।
Viral: 30 लाख की सैलरी और 5 कोठियां भी न आईं काम, बीमारी में पत्नी ने अनाथालय में छोड़ा, CA की दर्दभरी दास्तां
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @financedystop नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है, सोच रहा हूं पानी का बिल कितना आएगा! वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, तो 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।