सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Viral Video family returns after weeks finds open tap water damage everywhere video

Viral Video: घर में पानी का नल खुला छोड़ दिया तो क्या होता है? शख्स ने वीडियो में दिखाया हाल तो हिल गए लोग

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Wed, 19 Nov 2025 01:43 PM IST
सार

वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार का एक सदस्य कैमरा लेकर जैसे ही घर के भीतर पहुंचता है, तो उसे पानी की आवाज सुनाई देती है। पहले उसे लगता है कि शायद कोई शॉवर ले रहा होगा, लेकिन जैसे ही वह बाथरूम का दरवाजा खोलता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं।

विज्ञापन
Viral Video family returns after weeks finds open tap water damage everywhere video
घर में पानी का नल खुला छोड़ दिया तो क्या होता है? शख्स ने वीडियो में दिखाया हाल तो हिल गए लोग  - फोटो : X@financedystop
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Viral Video: घर से कहीं बाहर जाते समय लोग अक्सर गैस, लाइट और पानी की टोटी को चेक करना भूल जाते हैं। ऐसे में कभी-कभी एक छोटी से लापरवाही लोगों को भारी पड़ जाती है। अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। विदेश से सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरत पड़ जाएंगे। एक परिवार को घर से बाहर जाते समय पानी की टोटी को बंद नहीं करना भारी पड़ गया है। इसकी वजह घर की हालत पूरी बिगड़ गई है। 

Trending Videos


वीडियो में देखा जा सकता है कि परिवार का एक सदस्य कैमरा लेकर जैसे ही घर के भीतर पहुंचता है, तो उसे पानी की आवाज सुनाई देती है। पहले उसे लगता है कि शायद कोई शॉवर ले रहा होगा, लेकिन जैसे ही वह बाथरूम का दरवाजा खोलता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं। दरअसल, वॉशबेसिन का नल पूरी तरह खुला हुआ था और लगातार बहता पानी पूरे कमरे में फैल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


घर की हालत हुई ऐसी 

शख्स बताता है कि लगता है ये नल महीनों से चल रहा है। दीवारें नमी से सूज चुकी थीं, बाथरूम का दरवाजा पानी सोखकर फूल गया था और कमरे के किनारों पर मोटी सीलन जम चुकी थी। घर की हालत देखकर कोई घबरा सकता है। 




Viral News: लड़की ने मांगा 30 लाख का हार, मां ने दिलाने से किया इनकार... तो किया ऐसा काम कि हो गया बवाल

वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स का कहना है कि घर में यह नल जुलाई से खुला पड़ा था। कई हफ्ते तक ऐसे ही पानी बहता रहा और किसी को पता तक नहीं चल पाया। महीनों से घर की सफाई करने आने वाली महिला भी इसे खुला छोड़कर चली गई थी। 

Viral: 30 लाख की सैलरी और 5 कोठियां भी न आईं काम, बीमारी में पत्नी ने अनाथालय में छोड़ा, CA की दर्दभरी दास्तां

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @financedystop नाम के अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है, सोच रहा हूं पानी का बिल कितना आएगा! वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, तो 14 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed