{"_id":"686b723c8b75030e240bb42c","slug":"a-lioness-suddenly-jumped-across-the-wall-and-attacked-a-woman-there-was-chaos-all-around-video-viral-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: दीवार फांदकर अचानक कूदी शेरनी और महिला पर कर दिया हमला, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: दीवार फांदकर अचानक कूदी शेरनी और महिला पर कर दिया हमला, चारों तरफ मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात के समय कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी अचानक पास की दीवार के पीछे से एक बड़ी शेरनी छलांग लगाकर सड़क पर आ जाती है।

दीवार फांदकर आई शेरनी, सीधे महिला पर टूट पड़ी
- फोटो : इंस्टाग्राम @wildtrails.in
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेरनी को पाकिस्तान के लाहौर की व्यस्त सड़क पर महिला और बच्चों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना लाहौर के जोहर टाउन इलाके की है। जानकारी के मुताबिक इलाके के एक फार्म हाउस से पालतू शेरनी किसी तरह भाग निकली थी, जिसके बाद पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात के समय कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी अचानक पास की दीवार के पीछे से एक बड़ी शेरनी छलांग लगाकर सड़क पर आ जाती है। शेरनी को देखकर वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और चारों तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी सड़क पर आते ही एक महिला की ओर तेजी से दौड़ती है और उस पर झपट्टा मार देती है, जिससे महिला तुरंत नीचे गिर जाती है और मदद के लिए चीखने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
शेरनी ने महिला पर किया हमला
वीडियो में आगे दिखता है कि हमले के तुरंत बाद एक युवक तेजी से दौड़ता हुआ आता है और शेरनी पर पत्थर फेंक कर उसे दूर करने की कोशिश करता है। उस दौरान महिला खुद को संभालते हुए किसी तरह दूसरी दिशा में भागने में सफल हो जाती है। कुछ ही सेकंड का यह फुटेज यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन इसमें दिखे दृश्य इतने डरावने हैं कि नेटिजन्स का दिल दहल गया है और लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कोई कैसे पालतू के नाम पर इस तरह के खतरनाक जानवर रख सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो सामने आने के बाद लोग कमेंट कर अपनी चिंता और गुस्सा दोनों जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उस आदमी ने अपनी जान की परवाह किए बिना जिस बहादुरी से महिला की मदद की, वह काबिल-ए-तारीफ है।” वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, “क्या मैंने सही सुना कि ये पालतू शेरनी थी? इस तरह के जानवर पालना तो पागलपन है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “उस शख्स को सलाम जिसने महिला की जान बचाई, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।”