{"_id":"686cb8948760a605e20d2efa","slug":"uncle-danced-so-well-on-the-song-kajra-re-that-he-gave-competition-with-his-grace-and-killer-style-video-viral-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: 'कजरा रे' गाने पर चचा ने किया ऐसा डांस, अपनी नजाकत और कातिल अदाओं से ऐश्वर्या को दी टक्कर","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: 'कजरा रे' गाने पर चचा ने किया ऐसा डांस, अपनी नजाकत और कातिल अदाओं से ऐश्वर्या को दी टक्कर
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @engnr_abdullah नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। तब से अब तक यह क्लिप सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। अब तक इसे 1.13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 2 लाख 67 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

चचा ने अपने डांस से मचाया धमाल
- फोटो : इंस्टाग्राम @engnr_abdullah
विस्तार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। इस वीडियो में चचा जी ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि देखने वाले अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इंटरनेट पर हर तरफ बस उन्हीं की चर्चा हो रही है। कई यूजर्स तो यह तक कह बैठे कि चचा की अदाएं और नजाकतें बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को भी चुनौती देती नजर आ रही हैं। तो आज की इस वीडियो में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @engnr_abdullah नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। तब से अब तक यह क्लिप सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। अब तक इसे 1.13 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 2 लाख 67 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए चचा जी की परफॉर्मेंस को सराहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
चचा ने अपने डांस से लूटी महफिल
वीडियो में शादी जैसा माहौल नजर आता है, जहां दूल्हा-दुल्हन और मेहमान मौजूद हैं। इसी माहौल में चचा जी फिल्म बंटी और बबली के सुपरहिट गाने ‘कजरारे’ पर डांस करते दिखाई देते हैं। उनके स्टेप्स और अदाओं ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। जैसे ही उन्होंने डांस शुरू किया, सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं और उन्होंने पूरी महफिल लूट ली। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो भारत का है या पाकिस्तान का, लेकिन एक बात तो तय है कि चचा जी ने अपने डांस से इंटरनेट यूजर्स को दीवाना बना दिया है। जहां कुछ लोग उनकी उम्र में इस जोश को देखकर दंग रह गए, वहीं कई लोगों ने उनके एक्सप्रेशंस और डांसिंग स्टाइल की दिल खोलकर तारीफ की।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर आने वाले कमेंट्स भी कम दिलचस्प नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, "जालिम तो नजर हटा लेगा, मगर फरिश्तों की नजर कैसे हटवाओगे चचा।" एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, "इतनी भी क्या मजबूरी थी।" वहीं एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "चचा का डांस देखकर मजा आ गया।" एक और कमेंट में कहा गया, "बुढ़ापे में चचा ने ऐसा डांस किया कि महफिल ही अपने नाम कर ली।" इस वायरल वीडियो ने साबित कर दिया है कि उम्र चाहे जो भी हो, अगर दिल जवान है और जोश बरकरार है तो मंच आपका हो जाता है और चचा ने यही कर दिखाया है।