सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   The boy was taking a bath in the jungle suddenly a big python attacked him Video goes Viral on Internet

Viral Video: जंगल में नहा रहा था लड़का, अचानक से बड़े अजगर ने मारा झपट्टा, जान बचाने के लिए नदी में कूदा

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 08 Jul 2025 11:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नदी में नहा रहे होते हैं और खुशमिजाज माहौल में मस्ती कर रहे हैं। उनमें से एक युवक किनारे की झाड़ियों के पास बैठा हुआ नजर आता है। सब कुछ नॉर्मल लग रहा होता है, तभी अचानक एक चौंका देने वाली घटना हो जाती है।

The boy was taking a bath in the jungle suddenly a big python attacked him Video goes Viral on Internet
बड़े अजगर ने किया हमला - फोटो : एक्स@Asarailu_

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सनसनीखेज वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की जान पर उस वक्त बन आई जब वह जंगल में नदी किनारे अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था। वीडियो में एक विशाल अजगर अचानक युवक पर हमला कर देता है, लेकिन युवक अपनी तेज समझदारी और फुर्ती से खुद को बचाने में सफल रहता है। यह वीडियो इतना रोमांचक और डरावना है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नदी में नहा रहे होते हैं और खुशमिजाज माहौल में मस्ती कर रहे हैं। उनमें से एक युवक किनारे की झाड़ियों के पास बैठा हुआ नजर आता है। सब कुछ नॉर्मल लग रहा होता है, तभी अचानक एक चौंका देने वाली घटना हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन




बड़े अजगर ने युवक पर किया हमला
झाड़ियों के बीच से एक बड़े अजगर तेजी से बाहर निकलता है और युवक पर झपट पड़ता है। सांप का निशाना युवक का सिर होता है, लेकिन युवक की तेजी और सतर्कता की वजह से वह किसी तरह खुद को बचा लेता है। वह तुरंत नदी में छलांग लगाता है और दौड़ते हुए दूसरी ओर भागता है। वीडियो में यह पल इतना खतरनाक है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। युवक को गिरते-पड़ते वहां से भागते हुए देखा जा सकता है, वहीं उसके दोस्तों की घबराहट भी साफ नजर आती है। इस अचानक हुए हमले ने सबको सकते में डाल दिया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो प्लेटफॉर्म X पर @Asarailu_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। 44 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है और बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “युवक की किस्मत वाकई अच्छी थी कि वो बच गया।” एक और यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा, “जंगल में कभी भी जरूरत से ज्यादा रिलैक्स नहीं होना चाहिए।” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “बहुत नजदीकी मामला था, देख कर ही डर लग गया।” इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि जंगल जैसे प्राकृतिक जगहों पर हर कदम सावधानी से उठाना जरूरी है। वहां खतरे पलभर में सामने आ सकते हैं और वह खतरा जितना बड़ा अजगर भी हो सकता है।





 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed