Viral Video: बेडरूम में लेटा था शख्स, ऊपर रेंग रहा था खतरनाक किंग कोबरा, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोबरा बेड पर लेटे शख्स के पैर के ऊपर से भी जाता है, लेकिन वह बिलकुल नहीं हिलता और चुपचाप वहीं पड़ा रहता है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विस्तार
King Cobra Viral Video: बारिश के मौसम में सांपों का घरों में पहुंचना आम हो जाता है। वैसे तो सांप किसी भी मौसम में घरों में पहुंच जाते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में ऐसे मामले अधिक सामने आते हैं। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक करीब 10 फीट लंबा किंग कोबरा घर में घुस गया है। सबसे हैरानी वाल बात है कि बेडरूम में शख्स बेड़ पर हो रहा है और कोबरा उसी पर घूम रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोबरा बेड पर लेटे शख्स के पैर के ऊपर से भी जाता है, लेकिन वह बिलकुल नहीं हिलता और चुपचाप वहीं पड़ा रहता है। हैरान कर देने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर insidehistory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बेड पर लेटा हुआ है और उसके ऊपर से एक खतरनाक सांप घूम रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का है जहां कमरे में एक 10 फीट लंबा किंग कोबरा सांप घुस गया और वो इधर-उधर घूम रहा है। कभी वह शख्स के ऊपर रेंग कर जाता है तो कभी बगल में रखे सामान पर चढ़ जाता है।
Viral Video: जंगल में नहा रहा था लड़का, अचानक से बड़े अजगर ने मारा झपट्टा, जान बचाने के लिए नदी में कूदा
वीडियो में आगे देखेंगे तो बाद में किंग कोबरा फन फैलाकर खड़ा हो जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स जरा सा भी हिलता नहीं है और चुप-चाप वीडियो रिकॉर्ड करता है। इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर बिक रही पेटीज से निकला कीड़ा, लड़के ने किया हंगामा, सारी फिकवा कर ही लिया दम
जब किंग कबोरा व्यक्ति के सिर के पास पहुंचता है और उसकी तरफ फन फैलाकर देखता है, तब जाकर व्यक्ति अचानक बेड से कूदकर दूर हटता है। इस पूरे घटनाक्रम में सांप ने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई और शांतिपूर्वक कमरे के एक कोने में चला गया।