{"_id":"686ccb2e05fa280a2504f496","slug":"sambhal-district-of-uttar-pradesh-viral-video-a-bull-attacked-a-woman-walking-on-the-road-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: घर के बाहर टहल रही महिला को सांड ने उठाकर पटका, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: घर के बाहर टहल रही महिला को सांड ने उठाकर पटका, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सांड ने महिला को अपने सींगों से उछाल दिया और फिर जमीन पर पटक दिया। महिला के गिरते ही सांड उसे पैरों से बुरी तरह कुचलना शुरू कर देता है।

घर के बाहर टहल रही महिला को सांड ने उठाकर पटका
- फोटो : X
विस्तार
Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दुखद और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। महिला रात के समय खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। महिला जैसे ही गली में कुछ कदम आगे बढ़ती है कि अचानक एक आवारा सांड वहां पहुंच जाता है और उसे उठाकर पटक देता है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले सांड ने महिला को अपने सींगों से उछाल दिया और फिर जमीन पर पटक दिया। महिला के गिरते ही सांड उसे पैरों से बुरी तरह कुचलना शुरू कर देता है। इस घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला आई हैं गंभीर चोटें
सांड के हमले में महिला का एक हाथ टूट गया है और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। वह दर्द से कराहती रही, लेकिन सांड उस पर हमला करता है। गनीमत रही है आसपास के लोग समय पर वहां पहुंच गए और किसी तरह शोर मचाकर सांड को वहां से भगाया।
यूपी के संभल में आवारा सांड ने मचाया तांडव — महिला को हवा में उठाकर पटका! घटना का LIVE CCTV VIDEO वायरल! शहर की सड़कों पर जान का खतरा बना ‘आवारा आतंक'!!#LiveCCTVVideo#StrayBullAttack#UPNews#PublicSafety#CCTVFootage#UPAdministrationWakeUp#CowMenace#ChandausiIncident… pic.twitter.com/rCeC7iGA7A
— Arun Kumar (@ArunKum96527953) July 7, 2025
Viral Video: बेडरूम में लेटा था शख्स, ऊपर रेंग रहा था खतरनाक किंग कोबरा, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को संभाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि महिला खतरे से बाहर है। महिला के हाथ में फ्रैक्चर है और सीने में अंदरूनी चोटें हैं, जिनका इलाज जारी है।
Viral Video: जंगल में नहा रहा था लड़का, अचानक से बड़े अजगर ने मारा झपट्टा, जान बचाने के लिए नदी में कूदा
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि शहर में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।