{"_id":"686cac50476d61431a0862e2","slug":"a-worm-came-out-of-a-patty-being-sold-at-metro-station-the-boy-created-a-ruckus-and-got-everything-thrown-away-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर बिक रही पेटीज से निकला कीड़ा, लड़के ने किया हंगामा, सारी फिकवा कर ही लिया दम","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर बिक रही पेटीज से निकला कीड़ा, लड़के ने किया हंगामा, सारी फिकवा कर ही लिया दम
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: यह पूरी घटना दिल्ली मेट्रो के जसोला अपोलो स्टेशन की है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक ने स्टेशन पर मौजूद एक दुकान से पेटीज खरीदी, लेकिन जब उसने खाने की कोशिश की तो उसके अंदर कीड़ा निकला।

शख्स की पेटीज से निकला कीड़ा
- फोटो : एक्स@gharkekalesh
विस्तार
कोई भी व्यक्ति जो अपनी सेहत को लेकर गंभीर होता है, वह खाने से पहले उसकी जांच जरूर करता है। इसी से जुड़ा एक मामला इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जो दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन से सामने आया है। यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इसमें एक व्यक्ति ने जिस जागरूकता का प्रदर्शन किया है, वह तारीफ के काबिल है। वीडियो देखने के बाद लोग उसकी सोच और हिम्मत के कायल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उसकी खूब सराहना कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह पूरी घटना दिल्ली मेट्रो के जसोला अपोलो स्टेशन की है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक ने स्टेशन पर मौजूद एक दुकान से पेटीज खरीदी, लेकिन जब उसने खाने की कोशिश की तो उसके अंदर कीड़ा निकला। इस बात से नाराज होकर वह सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि बाकी यात्रियों की भी चिंता करते हुए दुकानदार से मांग करता है कि सारी पेटीज को हटाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक की पेटीज ने निकला कीड़ा
युवक ने उस कीड़े वाली पेटीज को हाथ में लेकर सीधे दुकानदार से बात की। जब दुकानदार ने पेटीज को देखा तो तुरंत उसे पैसे लौटाने की पेशकश की। लेकिन ग्राहक ने पैसे लेने से इनकार करते हुए कहा कि उसे पैसे नहीं, समाधान चाहिए। उसने यह भी कहा कि उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन वह चाहता है कि खराब खाने को लोगों तक न पहुंचाया जाए।
Kalesh b/w Shopkeeper and Customer inside Metro Station over Insect inside Petis pic.twitter.com/et8xbk2NU9
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 7, 2025
सारी पेटीज फेंकने की मांग की
इसके बाद दुकानदार ग्राहक को मनाने की कोशिश करता है कि वह पैसे लेकर चला जाए, लेकिन युवक अपनी मांग पर डटा रहता है। वह दुकानदार से कहता है कि सिर्फ उसकी पेटीज खराब नहीं है, बल्कि बाकी पेटीज भी चेक की जानी चाहिए। युवक यह भी कहता है कि "20 रुपये की पेटीज में कीड़ा मिला है, तुम पैसे तो लौटा दोगे, लेकिन बाकी पेटीज जो खराब हैं, उनका क्या?"
खराब पेटीज को लेकर दुकानदार ने उठाए सवाल
दुकानदार तब एक दूसरी पेटीज दिखाने के लिए निकालता है लेकिन उसे सही से खोलने की बजाय फिर से अंदर रख देता है। ग्राहक इस पर उसे दबाव डालता है कि पेटीज को ठीक से खोलकर दिखाया जाए। इसी दौरान दुकान पर मौजूद एक और लड़का फोन पर किसी को कहता है, "भाई, सारी पेटीज खराब निकल गई यार।" जब ग्राहक का दबाव और बढ़ता है तो दुकानदार को सारी पेटीज उठाकर कूड़े में फेंकनी पड़ती है। इस दौरान वह ग्राहक से कैमरा बंद करने की गुजारिश करता है, मगर ग्राहक साफ मना कर देता है और रिकॉर्डिंग जारी रखता है। युवक वीडियो में यह भी बताता है कि यह दुकान जसोला अपोलो मेट्रो स्टेशन पर है और वहां पर खराब पेटीज बेची जा रही हैं।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो को अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही 50 से ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कई यूजर्स ने कमेंट कर युवक की जागरूकता की तारीफ की है। एक ने लिखा, “दोनों की तारीफ होनी चाहिए, आवाज उठाने वाले की भी और सुनने वाले दुकानदार की भी।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “यह भाई असली सोशल वर्कर हैं।” कई लोगों ने इस घटना को दूसरों के लिए एक सबक बताया है।