{"_id":"6929785c4e25b99c150f294c","slug":"a-man-descended-to-catch-a-21-foot-long-ferocious-python-pressed-its-mouth-with-both-hands-video-viral-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral: 21 फीट का खूंखार अजगर पकड़ने उतरा शख्स, दोनों हाथों से मुंह दबाया और फिर जो हुआ… देखकर सांस अटक जाएगी","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral: 21 फीट का खूंखार अजगर पकड़ने उतरा शख्स, दोनों हाथों से मुंह दबाया और फिर जो हुआ… देखकर सांस अटक जाएगी
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 28 Nov 2025 04:27 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत होती है उस आदमी से, जो काफी हिम्मत दिखाते हुए उस अजगर के पास जाता है। वह बार-बार करीब जाने की कोशिश करता है, जबकि अजगर भी हर बार अपना बचाव करते हुए हमला करने की पूरी कोशिश करता है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
यह तो सब जानते हैं कि सोशल मीडिया पर हर दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ इतने मजेदार कि हंसी रुकती नहीं और कुछ ऐसे खतरनाक कि देखने वालों की धड़कनें बढ़ जाएं। हाल ही में ऐसा ही एक डर से भर देने वाला वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इसमें एक शख्स एक बेहद बड़े अजगर को पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है। अजगर इतना बड़ा और लंबा है कि एक पल के लिए कोई भी सोच ले कि बस अब तो इससे दूर ही रहना ठीक है। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत होती है उस आदमी से, जो काफी हिम्मत दिखाते हुए उस अजगर के पास जाता है। वह बार-बार करीब जाने की कोशिश करता है, जबकि अजगर भी हर बार अपना बचाव करते हुए हमला करने की पूरी कोशिश करता है। दोनों के बीच जैसे एक तरह की खतरनाक जंग चल रही हो। देखने वालों को साफ दिखाई देता है कि यह कोई आसान काम नहीं है। अजगर बार-बार मुंह खोलकर उस पर हमला करने की कोशिश करता है और आदमी हर बार उससे बस बाल-बाल बच जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बड़े अजगर को पकड़ता दिखा शख्स
इसके बावजूद वह शख्स पीछे नहीं हटता। वह अजगर के आसपास तेजी से घूमता रहता है, मौका तलाशता है कि कब उसे पकड़ने की सही टाइमिंग मिले। वीडियो देखकर यह तो समझ में आ ही जाता है कि आदमी को इस काम की अच्छी खासी समझ है, वरना कोई नॉर्मल इंसान इतने बड़े अजगर के सामने खड़ा भी नहीं होता। कई बार तो लगता है कि अजगर बस अगले ही पल उस पर झपट पड़ेगा और मामला बिगड़ जाएगा। लेकिन उस शख्स का आत्मविश्वास और चालाकी देखने लायक है।
अजगर का मुंह कसकर पकड़ा
काफी देर तक दोनों के बीच यह खतरनाक खेल चलता रहता है। आदमी हर बार थोड़ा पीछे हटता है तो कभी आगे बढ़ता है और आखिरकार वह सही समय देखकर अजगर के पीछे पहुंच जाता है। अचानक वह तेजी से झुकता है और अजगर के मुंह को कसकर पकड़ लेता है, ताकि आगे कोई हमला न हो सके। इस पल को देखकर यकीनन किसी का भी दिल जोर से धड़क उठेगा, क्योंकि इतनी बड़ी सांप को संभालना किसी के बस की बात नहीं होती।
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोग हैरान रह गए कि कोई इतनी बड़ी रिस्क कैसे ले सकता है। कुछ ने कहा कि अजगर बेहद खतरनाक है, तो कुछ ने उस आदमी की हिम्मत की तारीफ की। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भाई यह काम हमसे तो कभी नहीं होने वाला।" वहीं एक और ने कहा कि यह आदमी एकदम प्रोफेशनल लगता है, वरना आम इंसान इतना बड़ा खतरा क्यों मोल लेगा?