सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A major accident occurred at a wedding the stage collapsed as the district president arrived give blessings

Viral: शादी में बड़ा हादसा, जिलाध्यक्ष आशीर्वाद देने पहुंचे तो टूटा स्टेज, दूल्हा-दुल्हन समेत सभी नीचे गिरे

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 28 Nov 2025 11:05 AM IST
सार

Viral Video: बलिया नगर पालिका क्षेत्र के रामलीला मैदान में बुधवार की रात एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शान से बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे।

विज्ञापन
A major accident occurred at a wedding the stage collapsed as the district president arrived give blessings
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यह शादी का सीजन वैसे ही सोशल मीडिया पर खूब मसाला परोसता रहता है। कभी दूल्हा फिसल जाता है, कभी डांस करते लोग स्टेज तोड़ देते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरान भी किया और हंसी भी दिलाई। मामला है उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का, जहां एक शादी में आशीर्वाद देने आए बड़े-बड़े नेताओं का स्टेज अचानक भरभराकर टूट गया। और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बलिया नगर पालिका क्षेत्र के रामलीला मैदान में बुधवार की रात एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शान से बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। रिसेप्शन नेता के भाई का था, इसलिए स्वाभाविक है कि जिले के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। मंच पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला महामंत्री समेत कई नेता चढ़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन




भरभराकर गिरा स्टेज
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हे ने झुककर नेताओं से आशीर्वाद लिया और सभी फ़ोटो के लिए पीछे जाकर खड़े हुए, उसी समय स्टेज ने जवाब दे दिया। धड़ाम और सभी एक साथ नीचे जा गिरे। दूल्हा-दुल्हन, नेता, कार्यकर्ता सब एक ही ढेर में। पहले तो कुछ सेकंड के लिए पूरा माहौल शांत हो गया फिर अगले ही पल हड़कंप मच गया। चारों तरफ से लोग भागकर आए और सभी को जल्दी-जल्दी उठाया गया।

लोगों का वजन नहीं झेल पाया स्टेज
खुशकिस्मती से इस अचानक हुए हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। ज्यादातर लोगों को सिर्फ हल्की खरोंचें या छोटे-मोटे झटके लगे। जिलाध्यक्ष ने भी बाद में बताया कि मंच पहले से ही कमजोर बना हुआ था और उस पर एक साथ जरूरत से ज्यादा लोग चढ़ गए थे। यही वजह थी कि स्टेज भार संभाल नहीं पाया और टूट गया।

नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान
कार्यक्रम में मौजूद लोग बताते हैं कि हादसा एकदम अचानक हुआ, इसलिए कुछ लोग घबरा भी गए। दूल्हा-दुल्हन भी शुरुआत में डर गए थे, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद माहौल सामान्य हो गया, और शादी का कार्यक्रम फिर से शुरू किया गया।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ इसे ओवरलोडेड स्टेज की मिसाल बता रहे हैं तो कुछ मजाक करते हुए कह रहे हैं कि “आशीर्वाद के जोश में स्टेज भी साथ छोड़ गया।” कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि शादी हो रहीं हो और वायरल वीडियो न बने। ऐसा भारत में होता ही नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed