सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Toxic smog looms over the Yamuna River. Is Delhi on the verge of another lockdown Viral photo raises concerns

Viral Post: यमुना पर छाया जहरीला धुंध, क्या दिल्ली फिर लॉकडाउन की कगार पर? वायरल फोटो ने बढ़ाई चिंता

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 28 Nov 2025 10:10 AM IST
सार

Viral Post: इसी कड़ी में एक्स पर एक यूजर ने यमुना नदी की एक तस्वीर शेयर की, जो देखकर कोई भी समझ सकता है कि हवा में कितना जहरीलापन घुल चुका है। यह फोटो एक्स यूजर @noaishforaish ने गुरुवार को पोस्ट की।

विज्ञापन
Toxic smog looms over the Yamuna River. Is Delhi on the verge of another lockdown Viral photo raises concerns
दिल्ली प्रदूषण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में इन दिनों हवा का हाल बुरा से बुरा होता जा रहा है। राजधानी का AQI लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है और कई इलाकों में हालत ऐसी हो गई है कि लोग खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे। वही पुराना धुआं, धुंध और स्मॉग का घेरा दिल्ली वालों के लिए फिर से मुश्किलें बढ़ा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और अलग-अलग तरह की सलाह दे रहे हैं कि आखिर इस प्रदूषण से कैसे निपटा जाए। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इसी कड़ी में एक्स पर एक यूजर ने यमुना नदी की एक तस्वीर शेयर की, जो देखकर कोई भी समझ सकता है कि हवा में कितना जहरीलापन घुल चुका है। यह फोटो एक्स यूजर @noaishforaish ने गुरुवार को पोस्ट की। तस्वीर में यमुना के ऊपर फैली धुंध साफ दिख रही है। मानो नदी और आसमान दोनों पर किसी ने ग्रे रंग का पर्दा डाल दिया हो। फोटो देखते ही लोगों को अंदाजा लग गया कि दिल्ली में प्रदूषण कितनी खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लोगों ने उठाई लॉकडाउन की मांग
यूजर ने इस फोटो के साथ एक तरह की सलाह भी दी। लॉकडाउन की बात। उनका कहना था कि अगर अभी भी हालात नहीं सुधरे तो सरकार को वैसा ही फैसला लेना पड़ सकता है जैसा कोविड के समय लिया गया था। उस दौरान लॉकडाउन लगने के बाद राजधानी की हवा साफ होने लगी थी और प्रदूषण का स्तर काफी हद तक नीचे चला गया था। उनके मुताबिक उसी तरह का सख्त कदम एक बार फिर जरूरी हो सकता है।

लोगों ने वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
तस्वीर वायरल होते ही कई लोग कमेंट करने लगे। किसी ने कहा कि यूजर की लॉकडाउन वाली बात बिल्कुल सही है, क्योंकि हालत दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि सिर्फ सरकार को दोष देने से कुछ नहीं होगा। लोगों को भी अपनी आदतें बदलनी होंगी। जैसे बेवजह गाड़ी न निकालना, कचरा न जलाना, और जहां-जहां संभव हो पेड़ लगाना। कुछ यूजर्स ने इस स्थिति को ‘हेल्थ इमरजेंसी’ तक बता दिया। उनका कहना था कि जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उससे हालात काफी गंभीर हो चुके हैं। कई लोगों ने यह भी लिखा कि अगर अभी कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed