सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   There was a commotion in the wedding procession the horse suddenly ran on two legs then what happened

Viral Video: बरात में मचा हड़कंप, घोड़ा अचानक दो टांगों पर दौड़ा, फिर जो हुआ... वीडियो देख दंग रह जाएंगे

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 28 Nov 2025 11:49 AM IST
सार

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा बड़े ठाठ से घोड़े पर बैठकर बारात में जा रहा होता है। सबकुछ बिल्कुल नॉर्मल चल रहा होता है, लोग नाच-गाना कर रहे हैं, डीजे बज रहा है और दूल्हा राजा आराम से घोड़े की पीठ पर बैठा मुस्कुरा रहा होता है।

विज्ञापन
There was a commotion in the wedding procession the horse suddenly ran on two legs then what happened
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Meta AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर रोजाना न जाने कितने वीडियो ऐसे सामने आते हैं, जिन्हें देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती है। शादी-ब्याह के सीजन में तो यह संख्या और भी बढ़ जाती है। अब एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी ही बारात में ऐसी अजीब स्थिति में फंस जाता है कि देखने वाले ठहाके लगाना नहीं रोक पा रहे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा बड़े ठाठ से घोड़े पर बैठकर बारात में जा रहा होता है। सबकुछ बिल्कुल नॉर्मल चल रहा होता है, लोग नाच-गाना कर रहे हैं, डीजे बज रहा है और दूल्हा राजा आराम से घोड़े की पीठ पर बैठा मुस्कुरा रहा होता है। लेकिन तभी अचानक घोड़ा ऐसा करतब दिखा देता है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूल्हे ने जैसे-तैसे खुद को संभाला
घोड़ा कुछ कदम चलता है और अचानक अपनी आगे की दोनों टांगें ऊपर हवा में उठा लेता है। यानी वह सिर्फ पीछे की दो टांगों पर खड़ा होकर उसी तरह आगे बढ़ने लगता है। यह नजारा देख बारात में मौजूद लोग एक पल के लिए दंग रह जाते हैं। दूल्हा भी अचानक पीछे की ओर झुक जाता है और ऐसा लगता है कि वह पलटकर सीधे नीचे गिरने वाला है। लेकिन दूल्हे ने घोड़े की लगाम इतनी मजबूती से पकड़ रखी होती है कि वह किसी तरह खुद को संभाल लेता है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो एक्स पर @mannkaurr1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। उन्होंने वीडियो के साथ मजाकिया कैप्शन भी लिखा, “जब घोड़े वाले भैया को आधा पेमेंट मिले, तब घोड़ा ऐसी हरकतें करता है।” लोग इस कैप्शन पर भी खूब मजाक कर रहे हैं। वीडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई। किसी ने कहा, “घोड़े की चार टांगे हैं लेकिन आधा पैसा मिला तो दो पर ही चलेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “घोड़े से ज्यादा दूल्हे की हालत खराब दिख रही है।” एक और कमेंट आया, “घोड़ा तो शो ऑफ कर रहा था, लेकिन दूल्हे की जान तो सच में हलक में अटक गई होगी।” वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है और हजारों लोग इसे शेयर भी कर चुके हैं। बहुत से लोग घोड़े की इस हरकत को मजेदार बता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे स्टंट खतरनाक हो सकते हैं और दूल्हे को चोट भी लग सकती थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed