सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Cab driver brutality He said This is my area I cant go anywhere What happened next will horrifying Viral Post

Viral Post: कैब ड्राइवर की दरिंदगी! बोला- यह मेरा इलाका है कहीं नहीं जा सकती, फिर जो हुआ सुनकर रूह कांप उठेगी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 28 Nov 2025 01:59 PM IST
सार

Viral Post: ऐसा ही एक बेहद डराने वाला अनुभव हैदराबाद की एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उसकी पोस्ट पढ़कर लोग सन्न रह गए, क्योंकि एक साधारण सी कैब यात्रा अचानक डरावने मोड़ पर चली गई।

विज्ञापन
Cab driver brutality He said This is my area I cant go anywhere What happened next will horrifying Viral Post
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जरा सोचिए आप पार्टी से लौट रही हैं, कैब बुलाती हैं और आपको लगता है कि बस कुछ ही मिनट में आराम से घर पहुंच जाएंगी। लेकिन रास्ते में अगर ड्राइवर का बर्ताव अचानक बदल जाए, अजीब सवाल पूछने लगे और फिर ऐसी बातें कहे जिससे आपकी जान खतरे में लगने लगे तो क्या हालत होगी? डर, घबराहट और मन में एक ही सवाल कि अब क्या होगा? तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


महिला के साथ हुआ डरावना अनुभव
ऐसा ही एक बेहद डराने वाला अनुभव हैदराबाद की एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उसकी पोस्ट पढ़कर लोग सन्न रह गए, क्योंकि एक साधारण सी कैब यात्रा अचानक डरावने मोड़ पर चली गई। महिला ने बताया कि वह देर रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर जा रही थी। कैब में बैठते ही ड्राइवर ने पहला सवाल किया,“आप मुस्लिम हैं क्या?” उसने हां कहा तो ड्राइवर ने कहा, “आप बहुत खूबसूरत हैं।” शुरुआत में महिला ने इसे एक नॉर्मल कॉम्प्लिमेंट समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन यही बातचीत आगे चलकर डरावनी होने वाली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




ड्राइवर ने अचानक लिया शॉर्टकट
कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने कैब को अचानक गूगल मैप वाले रूट से हटाकर टोलिचौकी की तरफ मोड़ दिया। महिला को पहले लगा कि शायद ट्रैफिक से बचने के लिए शॉर्टकट ले रहा होगा। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ड्राइवर ने ऐसी बात कह दी जिसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी, “मैम मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। आप मेरी पसंद हैं।” महिला इस अजीबोगरीब बात से पहले ही घबरा गई थी, लेकिन उसके बाद ड्राइवर की अगली लाइन ने उसे और डरा दिया, “ये मेरा इलाका है। यहां से आप वापस नहीं जा सकतीं।”

महिला ने दोस्तों को भेजा लाइव लोकेशन
यह सुनकर महिला समझ गई कि मामला गंभीर है। उसने तुरंत बिना देर किए अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन भेजी और पुलिस को भी संपर्क करने की कोशिश की। उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसके एक दोस्त का लिंक मीडिया में था, और उसने तुरंत अफसरों को सूचना दे दी। पुलिस ने फौरन कैब की लोकेशन ट्रैक की, टीम को मौके पर भेजा और कुछ ही समय बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला ने बताया कि वह उस पल में सिर्फ यही सोच रही थी कि कहीं कोई गलत घटना न हो जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed