Viral Post: कैब ड्राइवर की दरिंदगी! बोला- यह मेरा इलाका है कहीं नहीं जा सकती, फिर जो हुआ सुनकर रूह कांप उठेगी
Viral Post: ऐसा ही एक बेहद डराने वाला अनुभव हैदराबाद की एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उसकी पोस्ट पढ़कर लोग सन्न रह गए, क्योंकि एक साधारण सी कैब यात्रा अचानक डरावने मोड़ पर चली गई।
विस्तार
जरा सोचिए आप पार्टी से लौट रही हैं, कैब बुलाती हैं और आपको लगता है कि बस कुछ ही मिनट में आराम से घर पहुंच जाएंगी। लेकिन रास्ते में अगर ड्राइवर का बर्ताव अचानक बदल जाए, अजीब सवाल पूछने लगे और फिर ऐसी बातें कहे जिससे आपकी जान खतरे में लगने लगे तो क्या हालत होगी? डर, घबराहट और मन में एक ही सवाल कि अब क्या होगा? तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
महिला के साथ हुआ डरावना अनुभव
ऐसा ही एक बेहद डराने वाला अनुभव हैदराबाद की एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी पूरी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की। उसकी पोस्ट पढ़कर लोग सन्न रह गए, क्योंकि एक साधारण सी कैब यात्रा अचानक डरावने मोड़ पर चली गई। महिला ने बताया कि वह देर रात अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर जा रही थी। कैब में बैठते ही ड्राइवर ने पहला सवाल किया,“आप मुस्लिम हैं क्या?” उसने हां कहा तो ड्राइवर ने कहा, “आप बहुत खूबसूरत हैं।” शुरुआत में महिला ने इसे एक नॉर्मल कॉम्प्लिमेंट समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन यही बातचीत आगे चलकर डरावनी होने वाली थी।
One day, I went to my friend’s place at Banjara Hills Road No. 2 for her birthday party. After the celebration, I booked a cab to return home to Manikonda.
I was in a great mood after catching up with my friends. During the ride, the cab driver suddenly asked, “Are you Muslim?”… https://t.co/N6rFZ4e8IE— Farzana 🇮🇳 (@farzlicioustahe) November 26, 2025
ड्राइवर ने अचानक लिया शॉर्टकट
कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने कैब को अचानक गूगल मैप वाले रूट से हटाकर टोलिचौकी की तरफ मोड़ दिया। महिला को पहले लगा कि शायद ट्रैफिक से बचने के लिए शॉर्टकट ले रहा होगा। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ड्राइवर ने ऐसी बात कह दी जिसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी, “मैम मैं आपसे शादी करना चाहता हूं। आप मेरी पसंद हैं।” महिला इस अजीबोगरीब बात से पहले ही घबरा गई थी, लेकिन उसके बाद ड्राइवर की अगली लाइन ने उसे और डरा दिया, “ये मेरा इलाका है। यहां से आप वापस नहीं जा सकतीं।”
महिला ने दोस्तों को भेजा लाइव लोकेशन
यह सुनकर महिला समझ गई कि मामला गंभीर है। उसने तुरंत बिना देर किए अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन भेजी और पुलिस को भी संपर्क करने की कोशिश की। उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसके एक दोस्त का लिंक मीडिया में था, और उसने तुरंत अफसरों को सूचना दे दी। पुलिस ने फौरन कैब की लोकेशन ट्रैक की, टीम को मौके पर भेजा और कुछ ही समय बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला ने बताया कि वह उस पल में सिर्फ यही सोच रही थी कि कहीं कोई गलत घटना न हो जाए।