Viral Video: जाड़े में स्वेटर पहने पैसेंजर ने कैब में पकड़ी AC चलाने की जिद, फिर ड्राइवर ने कही ऐसी बात कि...
Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पैसेंजर पूरी तरह सर्दी के मोड में भारी स्वेटर, टोपी, सबकुछ पहनकर कैब ड्राइवर से एसी चलाने की जिद पकड़ लेता है।
विस्तार
कुछ लोग ना, सच में अलग ही लेवल की आदतें लेकर चलते हैं। ठंड ऐसी कि बाहर कदम रखते ही दांत किटकिटाने लगें, लेकिन जनाब घर में पंखा 4 नंबर पर चला कर मोटी रजाई ओढ़कर सोएंगे। अब तक तो ठीक था पर बाहर भी उसी सनक पर अड़े रहें तो मामला थोड़ा मजेदार भी बन जाता है और सिर पकड़ लेने वाला भी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पैसेंजर पूरी तरह सर्दी के मोड में भारी स्वेटर, टोपी, सबकुछ पहनकर कैब ड्राइवर से एसी चलाने की जिद पकड़ लेता है। ड्राइवर पहले तो आराम से कहता है कि अगर इतनी ठंड में एसी चाहिए तो सामने बैठ जाओ क्योंकि सबसे पहले ठंड उसे ही लगेगी। और वाकई गाड़ी चलाते वक्त ठंडे एसी में बैठना उस बेचारे के लिए बीमारी का न्योता ही है। लेकिन अंकल हैं कि अपनी बात पर अड़े पड़े हैं। सामने भी नहीं बैठेंगे और एसी भी वहीं से चलवाना है।
स्वेटर टोपी पहनके इनको कैब मे AC चलवानी है
— Nehra Ji (@nehraji77) November 24, 2025
100 रुपये मे गाड़ी ही नाम कर दे इनके pic.twitter.com/xH1Mw0ISox
शख्स ने की एसी चलवाने की मांग
पीछे बैठा एक शख्स इस पूरे ड्रामे का वीडियो बना रहा था। वो हंसते हुए कहता है, “आप कह रहे हो एसी नहीं चला रहा, आप सामने बैठ भी नहीं रहे। स्वेटर, कैप सब पहन रखी है। एसी की जरूरत तो आपको ही पड़ेगी न? इसे उतारकर रखो पहले।” इस पर पैसेंजर नाराज होकर कैब ड्राइवर की ऑनलाइन शिकायत भी कर देता है। शिकायत सुनते ही ड्राइवर भी कह देता है, “अगर आप कम्प्लेन कर सकते हो, तो हम भी रिकॉर्डिंग रखेंगे अपने पास।” और इसी के साथ 27 सेकंड की वह वीडियो खत्म हो जाती है, जिस पर मजेदार कैप्शन लिखा है, “सिर पे टोपा, फूल बाजू का स्वेटर और इनको एसी चाहिए 4 पर।”
वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो X पर यूजर @nehraji77 ने पोस्ट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “स्वेटर टोपी पहनकर इनको कैब में एसी चलवानी है। 100 रुपए में गाड़ी ही नाम कर दो इनके।” इस पोस्ट को अब तक 1.80 लाख से ज्यादा व्यूज करीब 4 हजार लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने भी बढ़-चढ़कर कमेंट किए। एक ने लिखा, “टोपी-स्वेटर पत्नी ने जबरदस्ती पहना दिए होंगे।” दूसरे ने चुटकी ली, “100 में 1000 का फायदा चाहिए।” तीसरे ने पैसेंजर का पक्ष लिया, “जब किराया AC वाला भरता है तो मांगने का अधिकार भी है, चाहे उसने 10 स्वेटर ही क्यों न पहन रखे हों।”