{"_id":"6919a64388029b1fc70e988a","slug":"a-shopkeeper-in-dhaka-railway-station-ran-after-a-moving-train-when-a-passenger-refused-to-pay-for-food-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खाना खाने के बाद नहीं दिया पैसा, ट्रेन के साथ दौड़ता रहा दुकानदार, यात्री का नहीं पसीजा दिल और फिर गरीब ने...","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
खाना खाने के बाद नहीं दिया पैसा, ट्रेन के साथ दौड़ता रहा दुकानदार, यात्री का नहीं पसीजा दिल और फिर गरीब ने...
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Sun, 16 Nov 2025 03:54 PM IST
सार
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक दुकानदार तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के साथ दौड़ रहा है और उस डिब्बे की ओर बार-बार इशारा करता रहा, जहां वह यात्री बैठा था जिसने सामान लेने के बाद उसे पैसा नहीं दिया।
विज्ञापन
यात्री ने खाना खाने के बाद नहीं दिया पैसा, ट्रेन के साथ दौड़ता रहा दुकानदार
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: कभी-कभी ऐसा होता है कि चलती ट्रेन में बैठे यात्री सामान ले लेते हैं और ट्रेन चल पड़ती है। फिर मजबूरन दुकानदार को ट्रेन के पीछे दौड़ना पड़ता है कि यात्री उसके पैसे दे दे और उसका नुकसान न हो। लेकिन कुछ लोग पत्थर दिल होते हैं और पैसे नहीं देते हैं। अब इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो बांग्लादेश के एक स्टेशन का है। दावा किया जा रहा है कि ढाका स्टेशन पर एक नौजवान दुकानदार चलती ट्रेन के पीछे दौड़ पड़ा, क्योंकि एक यात्री ने उससे लिया गया खाना खाने के बाद पैसे देने से मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक दुकानदार तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के साथ दौड़ रहा है और उस डिब्बे की ओर बार-बार इशारा करता रहा, जहां वह यात्री बैठा था जिसने सामान लेने के बाद उसे पैसा नहीं दिया। दुकानदार लगातार आवाज लगाता है, लेकिन ट्रेन के अंदर से कोई भी उसकी बात का जवाब नहीं देता।
Video: छत पर बंदरों से परेशान आंटी ने वॉशिंग मशीन में डाल दिया गेंहू और फिर..., वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
फेसबुक पर एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस घटना को कैमरे में कैद करने वाले व्यक्ति को दुकानदार का फोन नंबर मांगते हुए और उसकी मदद के लिए पैसे सीधे भेजने की पेशकश करते सुना जा सकता है, क्योंकि वह लड़के की परेशानी देखकर भावुक हो जाता है।
Viral Video: बारात में दूल्हे का बेकाबू ‘छपरी डांस’, लोग बोले– जल्दी खाकर निकलो, कहीं शादी न कैंसिल हो जाए
वायरल वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई है। लोगों ने यात्री के व्यवहार पर नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने दुकानदार की हिम्मत और जज्बे की खूब सराहना की। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहाहै।
डिस्क्लेमर: सोशल मीडिया पर उपलब्ध कंटेंट के आधार पर यह खबर बनाई गई है। Amarujala.Com इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है और न ही इनका समर्थन करता है।