{"_id":"68fdbbbdda20167e820438ea","slug":"a-speeding-car-ran-over-a-couple-riding-a-scooter-leaving-the-woman-dragged-on-the-road-after-the-collision-2025-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार कपल को रौंदा, टक्कर के बाद सड़क पर घिसटती चली गई महिला","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार कपल को रौंदा, टक्कर के बाद सड़क पर घिसटती चली गई महिला
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 26 Oct 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में नजर आता है कि स्कूटी सड़क के किनारे से जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सवार सड़क पर जोर से गिरे। युवक ने हेलमेट पहन रखा था। इसलिए उसे केवल हल्की चोटें आईं, लेकिन साथ बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्कूटी सवार कपल को मारी टक्कर
- फोटो : X @pixelsabhi
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को दहला दिया है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने सड़क पर जा रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी पर सवार युवक और लड़की सड़क पर दूर तक गिरते चले गए। यह पूरा हादसा एक बाइक सवार के हेलमेट कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसने बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में नजर आता है कि स्कूटी सड़क के किनारे से जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सवार सड़क पर जोर से गिरे। युवक ने हेलमेट पहन रखा था। इसलिए उसे केवल हल्की चोटें आईं, लेकिन साथ बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वह सड़क पर दर्द से कराहती नजर आई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे। कुछ राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की और दोनों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर एक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार कपल को साइड से टक्कर मार दी. pic.twitter.com/uzK74Hsae3
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) October 25, 2025
बुरी तरह घायल हुई लड़की
इस पूरे हादसे का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह था कि कार चालक ने एक पल के लिए भी अपनी गाड़ी नहीं रोकी। टक्कर मारने के बाद वह बिना पीछे देखे वहां से फरार हो गया। वीडियो में यह सब कुछ बहुत साफ दिखाई देता है कि कैसे ड्राइवर तेज स्पीड में था और टक्कर लगते ही भाग निकला। इस लापरवाही और बेपरवाही ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।
लोगों ने वीडियो पर किए ऐसे कमेंट्स
वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने गुस्से भरे कमेंट करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा कि “ऐसे ड्राइवरों के लिए कड़ी सजा होनी चाहिए”, तो किसी ने कहा कि “थोड़ी सी सावधानी बरत ली जाती तो यह हादसा नहीं होता।” कई लोगों ने घायल लड़की के लिए दुआएं भी मांगीं और उसे जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने फरार कार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। फुटेज में कार का नंबर और मॉडल स्पष्ट नहीं दिख रहा, लेकिन पुलिस तकनीकी जांच के जरिए वाहन और उसके मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आसपास लगे बाकी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।