सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   A woman sitting at an altitude of 30 Thousand feet made pasta on the flight itself Video goes Viral

Viral Video: 30 हजार फीट की ऊंचाई पर बैठी महिला ने फ्लाइट में ही बना डाला पास्ता, लोग बोले- वो स्त्री है...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 17 Sep 2025 11:02 AM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: यह वीडियो देखते ही लोग हैरान रह गए। क्योंकि आमतौर पर लोग हवाई जहाज में एयरलाइन का खाना खाते हैं या फिर घर से लाया हुआ स्नैक निकालकर खा लेते हैं। लेकिन इस महिला ने तो 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए खुद पास्ता बनाने का आइडिया निकाल लिया।

A woman sitting at an altitude of 30 Thousand feet made pasta on the flight itself Video goes Viral
फ्लाइट में पास्ता बनाती दिखी महिला - फोटो : इंस्टाग्राम @buonapastaclub
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी कोई सड़क पर डांस करता दिखता है तो कभी कोई जानवरों के साथ मजेदार हरकत करता है। लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा में आया है, वह थोड़ा अलग है। यह वीडियो एक हवाई जहाज के अंदर का है, जिसमें एक महिला पैसेंजर खुद से पास्ता बनाती हुई नजर आती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

loader


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो देखते ही लोग हैरान रह गए। क्योंकि आमतौर पर लोग हवाई जहाज में एयरलाइन का खाना खाते हैं या फिर घर से लाया हुआ स्नैक निकालकर खा लेते हैं। लेकिन इस महिला ने तो 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए खुद पास्ता बनाने का आइडिया निकाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Katie Brooks | buonapastaclub (@buonapastaclub)




फ्लाइट में पास्ता बनाती दिखी महिला
वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का नाम केटी ब्रूक्स है। वह अपनी सीट पर बैठकर ग्नोची पास्ता बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में वह एक छोटी सी प्लेट में आटा और पानी मिलाती हैं। इसके बाद वह अपने हाथों से आटे की लोई तैयार करती हैं। फिर उस लोई को चार लंबे टुकड़ों में बेलती हैं और एक छोटे कटिंग टूल की मदद से उन टुकड़ों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटती हैं। आखिर में वह ग्नोची बोर्ड का इस्तेमाल करके पास्ता को आकार देती हैं। वीडियो के आखिरी हिस्से में वह अपनी प्लेट में बने शानदार पास्ता को दिखाती हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
ब्रूक्स ने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा, “आपको हवाई जहाज का खाना पसंद नहीं है, इसलिए आप इसे खुद बनाते हैं।” इसके साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा, “कोई और भी?” अब तक इस वीडियो को 81 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। कुछ लोगों को यह वीडियो काफी दिलचस्प और मजेदार लगा। उनका कहना है कि महिला ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर सही किया। वहीं, कई लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका कहना था कि इस तरह का कुकिंग सेशन हवाई जहाज जैसी जगह पर सही नहीं है, क्योंकि वहां जगह बहुत छोटी होती है और हवा का सर्कुलेशन भी सीमित होता है।

लोगों ने किया ट्रोल
एक यूजर ने लिखा, “कृपया हवाई जहाज में ऐसा न करें। यहां लोग छोटी-सी जगह में होते हैं, हवा का संचार सीमित होता है और अस्पताल घंटों दूर होता है।” दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “अगर कोई भारतीय ऐसा करता तो कमेंट सेक्शन में हंगामा मच जाता। यहां तो लोग आराम से मजाक कर रहे हैं, यह दोहरे मापदंड हैं।” वहीं, एक और शख्स ने पॉजिटिव कमेंट करते हुए लिखा, “कुछ लोग सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा करते हैं और कुछ लोग यह दिखाने के लिए कि चीजें कितनी आसान हैं। आपने दोनों काम एक साथ किए और मुझे यह बहुत पसंद आया।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed