{"_id":"69254ddfad5ceadd0901ea7b","slug":"a-woman-was-cleaning-the-edge-of-the-balcony-by-holding-the-grill-people-were-shocked-video-goes-viral-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: बालकनी की ग्रिल पकड़कर किनारे पर सफाई कर रही थी महिला, सफाई का ऐसा पागलपन देख लोग हैरान","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: बालकनी की ग्रिल पकड़कर किनारे पर सफाई कर रही थी महिला, सफाई का ऐसा पागलपन देख लोग हैरान
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:42 PM IST
सार
Viral Video: वीडियो में दिखता है कि महिला अपनी बालकनी से आधा शरीर बाहर निकालकर इमारत की दीवार साफ कर रही है. वह सिर्फ दोनों हाथों से बालकनी की ग्रिल पकड़कर नीचे की तरफ झुकी हुई है।
विज्ञापन
बड़ी दुर्घटना में बदल सकता है हादसा
- फोटो : इंस्टाग्राम@rvbjmemes
विज्ञापन
विस्तार
यह वीडियो ऐसा है कि पहली नजर में किसी को भी डर लग जाए। इंटरनेट पर वायरल हुई इस क्लिप में एक महिला घर की सफाई करती दिखती है, लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा और आगे का दृश्य दिखाता है, हर देखने वाला दंग रह जाता है। आमतौर पर लोग घर की सफाई आराम से करते हैं, लेकिन इस महिला ने तो साफ-सफाई के चक्कर में अपनी जान को ही दांव पर लगा दिया। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में दिखता है कि महिला अपनी बालकनी से आधा शरीर बाहर निकालकर इमारत की दीवार साफ कर रही है. वह सिर्फ दोनों हाथों से बालकनी की ग्रिल पकड़कर नीचे की तरफ झुकी हुई है। इतना ऊंचा फ्लोर, नीचे सीधा खाई जैसा नजारा और उस पर यह खतरनाक स्टंट। बस एक मामूली सी फिसलन भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। देखकर लगता है कि शायद उसे खुद अंदाजा भी नहीं है कि वह क्या कर रही है या कितना बड़ा खतरा मोल ले रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
वीडियो देख घबराए लोग
सबसे दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में यह साफ नहीं पता चलता कि महिला घर की मालकिन है या किसी कामवाली के रूप में वहां सफाई कर रही है, लेकिन पहचान चाहे जो भी हो, उसकी लापरवाही देखकर इंटरनेट पर लोग घबरा गए। कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि “इतनी सफाई की क्या जरूरत थी?”, तो किसी ने लिखा, “जिस काम के लिए आप खड़े होकर बढ़िया तरीके से झाड़ू-पोछा कर सकते हैं, उसे जान जोखिम में डालकर क्यों कर रही है?" कुछ ने यह भी कहा कि शायद वह काम में इतनी खो गई थी कि उसे यह ध्यान ही नहीं रहा कि उसकी एक छोटी सी गलती उसे बड़ी मुसीबत में डाल सकती है।
बड़ी दुर्घटना में बदल सकता है हादसा
यह वीडियो इसलिए भी लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि अक्सर हम रोजमर्रा के कामों को काफी हल्के में ले लेते हैं। सफाई हर घर की एक नॉर्मल आदत है और यही आसान लगने वाला काम कभी-कभी लापरवाही की वजह से जानलेवा साबित हो सकता है। खासकर जब मामला ऊंचाई का हो, बालकनी की दीवार का हो या खिड़की के बाहर झुक कर सफाई करने का हो। ऐसे हालात में थोड़ा-सा भी फिसलना बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी सलाह दी कि ऐसे काम कभी बिना सुरक्षा उपायों के नहीं करने चाहिए। कई लोगों ने लिखा कि अगर दीवार साफ करनी ही थी तो किसी लंबी डंडी वाले ब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता था।