{"_id":"69252b3cfd77e98a060bcf90","slug":"saurabh-rajput-muskan-rastogi-becomes-a-mother-serious-questions-raised-on-the-internet-after-delivery-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां!, बेटी के जन्म के बाद इंटरनेट पर उठे यह गंभीर सवाल, जानें","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां!, बेटी के जन्म के बाद इंटरनेट पर उठे यह गंभीर सवाल, जानें
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:36 AM IST
सार
Viral News: दरअसल मुस्कान गर्भवती थी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि मुस्कान को लेबर पेन हो रहा है। थोड़ी ही देर बाद उसने अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया।
विज्ञापन
साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ की मुस्कान का नाम कुछ समय पहले पूरे देश में छा गया था। वजह भी बेहद डराने वाली थी, उसने अपने पति सौरभ की हत्या अपने ही प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। यह पूरा मामला जब सामने आया था, तो हर कोई सन्न रह गया था। अब उसी मुस्कान को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जिसने इंटरनेट पर फिर से बहस छेड़ दी है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर
दरअसल मुस्कान गर्भवती थी और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि मुस्कान को लेबर पेन हो रहा है। थोड़ी ही देर बाद उसने अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्ची दोनों फिलहाल ठीक हैं और उन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। अस्पताल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
लेकिन जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, लोगों ने तरह-तरह की बातें लिखनी शुरू कर दीं। सबसे ज्यादा चर्चे इसी बात को लेकर हुए कि आखिर मुस्कान के बच्चे का बाप कौन है? कुछ यूजर्स ने तो साफ कहा कि *“पहली बात ये बताओ कि बच्चा किसका है, सौरभ का या साहिल का?”* किसी ने लिखा कि अदालत को इस मामले में सफाई देनी चाहिए। कुछ ने तो डीएनए टेस्ट कराने की मांग भी कर दी।
पहले ही हो चुकी थी पुष्टि
वैसे इस बात की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी कि मुस्कान गर्भवती है। अप्रैल 2025 में मेडिकल जांच में पता चला था कि वह प्रेग्नेंट है। ये भी याद रखना चाहिए कि मुस्कान पिछले नौ महीनों से जेल में बंद है क्योंकि वह अपने पति के कत्ल के मामले में आरोपी है। तीन मार्च 2025 की रात को मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी। सौरभ विदेश में काम करता था और अपने बच्चे का जन्मदिन मनाने भारत आया था। उसी दौरान ये पूरा वारदात हुआ।
मुस्कान ने जताई थी यह इच्छा
हैरानी की बात तो ये है कि मुस्कान ने अपनी डिलीवरी से पहले डॉक्टरों से एक खास इच्छा भी जताई थी। उसने कहा था कि वो चाहती है कि उसका बच्चा श्रीकृष्ण जैसा हो। इस बात को सुनकर कई लोग चौंक गए थे। हालांकि उसकी भावनाओं पर किसी ने सवाल नहीं उठाया, लेकिन सोशल मीडिया ने इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दीं। अब जब बच्ची का जन्म हो गया है तो लोग इंटरनेट पर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। किसी ने लिखा, “मां बने में तो देर नहीं लगी, लेकिन पिता कौन है ये भी साफ होना चाहिए।”* किसी ने तंज कसा, “पति को मारकर किसके बच्चे को जन्म दे दिया? साहिल या सौरभ?” एक यूजर ने लिखा, “सच सामने लाने के लिए डीएनए टेस्ट जरूरी है।”