{"_id":"692543cad08b5630cf00e594","slug":"fans-eyes-moistened-upon-dharmendra-death-women-were-seen-yearning-for-his-last-glimpse-video-went-viral-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: धर्मेंद्र के निधन पर फैंस की आंखें नम, अंतिम दर्शन के लिए तड़पती दिखीं महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: धर्मेंद्र के निधन पर फैंस की आंखें नम, अंतिम दर्शन के लिए तड़पती दिखीं महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:02 PM IST
सार
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि धर्मेंद्र के फैंस उन्हें आखिरी बार देखने के लिए किस कदर बेचैन थे। वीडियो में एक महिला श्मशान घाट के बाहर पुलिस वाले से अंदर जाने की गुहार लगा रही है।
विज्ञापन
धर्मेंद्र
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई, जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उनके चले जाने से सिर्फ फिल्म जगत ही नहीं, बल्कि देशभर के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है। क्योंकि धर्मेंद्र किसी अभिनेता से बढ़कर लोगों की भावनाओं का हिस्सा बन चुके थे। अब दिवंगत अभिनेता के फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि धर्मेंद्र के फैंस उन्हें आखिरी बार देखने के लिए किस कदर बेचैन थे। वीडियो में एक महिला श्मशान घाट के बाहर पुलिस वाले से अंदर जाने की गुहार लगा रही है। वो बार-बार विनती करती है, “जरा एक बार देख लेने दो। बस एक नजर।” इतना कहते ही वह रोने लगती है और फिर अपने पर्स से कुछ पैसे निकालकर पुलिस वाले को दिखाती है, जैसे कह रही हो कि यह पैसे वो धर्मेंद्र जी के नाम पर चढ़ाना चाहती है। उसके पास खड़ी दूसरी महिला भी लगातार आंसू पोंछती नजर आती है। इन दोनों को देखकर ही साफ समझ आता है कि धर्मेंद्र के जाने से उनके चाहने वालों को कितना बड़ा सदमा लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
अभिनेता के जाने से दुखी हैं फैंस
धर्मेंद्र ने अपने करियर में अनगिनत फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें ‘ही-मैन’ का खिताब 1966 में आई फिल्म फूल और पत्थर के बाद मिला। इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें उन्होंने अपनी शर्ट उतारी थी। उस दौर में उनकी यह तस्वीर हर अखबार और मैगजीन के कवर पर छा गई थी। उनकी मजबूत बॉडी और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस देखकर लोग जैसे दीवाने हो गए थे। इसके बाद तो जैसे जादू हो गया। फैंस ही नहीं, पूरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें ‘ही-मैन’ कहकर बुलाने लगी।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
उनके निधन ने जैसे सबको अंदर से हिला कर रख दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर उनके फिल्मी सफर, उनके डायलॉग, उनके इंटरव्यू हर चीज को याद कर भावुक हो रहे हैं। किसी ने लिखा, “ही-मैन तो चला गया, लेकिन यादें हमेशा रहेंगी।” तो किसी ने कहा, “धर्मेंद्र सिर्फ एक्टर नहीं, एक युग थे और वह युग आज खत्म हो गया।” इतने वर्षों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाला यह सितारा भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी चमक हमेशा फिल्मों, यादों और फैंस के दिलों में जिंदा रहेगी।