सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Ethiopia Volcano Ash Cloud News Ethiopia haile gubbi volcano eruption afar desert villages ash covered

Ethiopia: इथियोपिया में 12 हजार साल बाद फटा ये ज्वालामुखी, भारत तक भी पहुंची राख, जानिए वहां कैसे हैं हालात

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Tue, 25 Nov 2025 01:36 PM IST
सार

Ethiopia Volcano Ash Cloud News:  ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद वायुमंडल में 14 किमी तक राख फैल गई। हेयली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट से निकली राख वायुमंडल में इतनी तेजी से फैली कि यमन और ओमान होते हुए यह भारत पहुंच गई और अब चीन की तरफ बढ़ने लगी है। 
 

विज्ञापन
Ethiopia Volcano Ash Cloud News Ethiopia haile gubbi volcano eruption afar desert villages ash covered
इथियोपिया में 12 हजार साल बाद फटा ये ज्वालामुखी, भारत तक भी पहुंची राख (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Ethiopia Volcano Ash Cloud News: अफ्रीका के इथियोपिया में स्थित हेयली गुब्बी ज्वालामुखी रविवार को भयानक विस्फोट हुआ। इसके बाद ज्वालामुखी कई घंटों तक फटता रहा। हेयली गुब्बी देश के अफार क्षेत्र में इरिट्रिया सीमा के पास अदीस अबाबा से करीब 500 मील उत्तर-पूर्व में स्थित है। यह ज्वालामुखी करीब 500 मीटर ऊंची है। यह रिफ्ट घाटी के भीतर स्थित है, जो तीव्र भूगर्भीय गतिविधि वाला इलाका है, जहां दो टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं। 

Trending Videos


ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद वायुमंडल में 14 किमी तक राख फैल गई। हेयली गुब्बी ज्वालामुखी के विस्फोट से निकली राख वायुमंडल में इतनी तेजी से फैली कि यमन और ओमान होते हुए यह भारत पहुंच गई और अब चीन की तरफ बढ़ने लगी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसा है इलाका? 

इथियोपिया के अफार इलाके को भूकंप-प्रवण क्षेत्र माना जाता है। जहां पर ज्वालामुखी फटा, वो रेगिस्तानी इलाका है और इससे आसपास छोटे-छोटे गांव हैं। इसके कारण आसपास बसे गांव राख से ढंक गए और जान-माल का नुकसान कम हुआ। आसपास के गांवों में रहने वाले लोग पशुपालन करके अपनी जीविका चलाते हैं। 

कैसे हैं हालात? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफार क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सईद ने जानकारी दी कि ज्वालामुखी विस्फोट से कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, इसके कारण आस-पास के दर्जनों गांव राख से ढक गए हैं। किसी व्यक्ति या मवेशी की जान नहीं गई है।

Viral Video: बालकनी की ग्रिल पकड़कर किनारे पर सफाई कर रही थी महिला, सफाई का ऐसा पागलपन देख लोग हैरान

 


विस्फोट के बाद हिली धरती

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनाई दी। लोगों ने कहा कि ऐसा लगा जैसे कि किसी ने बम फेका हो, जिससे धुआं और राख फैल गई हो। उन्होंने एक तेज कंपन महसूस किया। उनका कहना है कि अचानक से धरती हिल गई थी। 

Viral Video: धर्मेंद्र के निधन पर फैंस की आंखें नम, अंतिम दर्शन के लिए तड़पती दिखीं महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल

क्या पहले भी कभी फटा है ये ज्वालामुखी?

स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन के वैश्विक ज्वालामुखी कार्यक्रम ने बताया कि होलोसीन (करीब 12,000 साल पहले शुरू हुआ भूवैज्ञानिक काल) के दौरान ज्वालामुखी हेली गुब्बी के फटने का कोई ज्ञात रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के ज्वालामुखी विज्ञानी साइमन कार्न का कहना है कि ज्वालामुखी का होलोसीन विस्फोटों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। 

Viral Video: टंकी का पानी ‘रेल नीर’ बताकर बेच रहा था वेंडर, कैमरा देखते ही मौके से हुआ फरार, भड़के लोग

भारत तक पहुंचा ज्वालामुखी का धुआं और चीन की तरफ बढ़ा 

ज्वालामुखी राख सलाहकार केंद्र और भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को पाकिस्तान और उत्तरी भारत में राख के धुएं फैलने से पहले यमन और ओमान के ऊपर से घने धुएं का गुबार दिखा था। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोटे से निकले राख के बादल भारत से दूर जा रहे हैं। ये बादल अब चीन की तरफ बढ़ रहे हैं और मंगलवार शाम 7.30 बजे तक पूरी तरह भारतीय आसमान से निकल जाएंगे। मौसम विभाग स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है और फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed