{"_id":"68c53503562780befc0dfcc5","slug":"an-eagle-was-trapped-in-the-clutches-of-a-poisonous-snake-in-the-jungle-then-suddenly-a-lioness-came-2025-09-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जंगल में जहरीले सांप के चंगुल में फंसा था बाज, तभी अचानक से आई शेरनी, फिर जो हुआ कांप जाएगी रूह","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जंगल में जहरीले सांप के चंगुल में फंसा था बाज, तभी अचानक से आई शेरनी, फिर जो हुआ कांप जाएगी रूह
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sat, 13 Sep 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक जहरीला ब्लैक मांबा सांप और एक बाज के बीच जंग छिड़ी हुई है। बाज शायद सांप का शिकार करने आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस सांप पर वह हमला कर रहा है, वह दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है।

सांप और बाज की हुई लड़ाई
- फोटो : एक्स@AmazingSights
विज्ञापन
विस्तार
जंगल की दुनिया हमेशा से ही सबसे अलग रही है। यहां हर पल कुछ नया और हैरान करने वाला घटित होता है। कभी शिकारी अपने शिकार को दबोच लेता है तो कभी हालात इस तरह बदल जाते हैं कि देखने वाले भी दंग रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों को हैरत में डाल दिया। यह वीडियो एक ब्लैक मांबा सांप, एक बाज और एक शेरनी से जुड़ा है। तीनों के बीच हुई यह घटना इतनी अनोखी रही कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक जहरीला ब्लैक मांबा सांप और एक बाज के बीच जंग छिड़ी हुई है। बाज शायद सांप का शिकार करने आया था। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस सांप पर वह हमला कर रहा है, वह दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में से एक है। ब्लैक मांबा अपने जबरदस्त जहर और तेजी के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि अगर यह किसी को काट ले तो कुछ ही मिनटों में इंसान या जानवर की मौत भी हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lion vs Black mamba vs Eagle pic.twitter.com/I3QDiLsIJD
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) September 12, 2025
बाज और सांप की हुई जबर्दस्त लड़ाई
वीडियो में साफ नजर आता है कि सांप ने बाज को अपने चंगुल में कसकर पकड़ रखा है। बाज बिल्कुल भी हिल-डुल नहीं रहा, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सांप ने शायद उसकी जान ले ली है। यानी बाज, जो खुद शिकार करने आया था आखिरकार उसी का शिकार बन गया।
शेरनी की होती है एंट्री
इसी बीच अचानक वहां एक शेरनी की एंट्री होती है। शेरनी को देखकर लोग सोचते हैं कि अब नजारा और भी रोचक होने वाला है। शेरनी पहले सांप को डराने की कोशिश करती है। वह आगे बढ़कर उसे पंजे से छूती है और खींचने लगती है। शायद वह यह जानना चाहती थी कि आखिर यह क्या हो रहा है। लेकिन सांप ने हार मानने के बजाय और ज्यादा फन फुंफकारने लगता है। ब्लैक मांबा गुस्से में शेरनी की तरफ लपकता है और उस पर हमला करने की कोशिश करता है। यह नजारा देखने लायक था। शेरनी भयंकर तरीके से डर गई और पीछे हट गई। हालांकि सांप का अटैक शेरनी पर पूरी तरह सफल नहीं हो पाया। मगर यह जरूर साफ हो गया कि जंगल में चाहे शेरनी जैसी ताकतवर जानवर ही क्यों न हो, ब्लैक मांबा जैसा सांप किसी से भी भिड़ सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
इस 16 सेकंड के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। थोड़े ही समय में इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। किसी ने लिखा, “ये तो नेचर का असली ड्रामा है, जहां हर पल कुछ भी हो सकता है।” एक और यूजर ने कमेंट किया, “बाज को तो शेरनी ने सेकंड चांस दे दिया।” वहीं, एक और यूजर ने चेतावनी दी, “शेरनी को सावधान रहना चाहिए क्योंकि ब्लैक मांबा का एक बार काटना ही काफी है, जिससे उसे दौरा पड़ सकता है।”