Viral Video: तीन दिन से हनुमान जी की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, वीडियो वायरल होने के बाद उमड़ी लोगों की भीड़
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हनुमान जी की मूर्ति का एक कुत्ता तीन दिन से परिक्रमा कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों के आस्था और रहस्य की चर्चा शुरू हो गई है।
विस्तार
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक गांव में कुत्ता हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करते हुए देखा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह कुत्ता बिना रुके तीन दिन से परिक्रमा कर रहा है। बताया जा रहा है कि थक जाने पर मूर्थि के सामने बैठ जाता है।
घटना को आस्था से जोड़ रहे हैं लोग
- ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली, तो मंदिर में भीड़ जमा हो गई। इस पूरी घटना को लोग आस्था से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह रहस्यमयी है।
- बिजनौर के नगीना तहसील के गांव नंदपुर में हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के चारों तरफ कुत्ता तीन दिन से परिक्रमा कर रहा है और जब थक जाने पर चबूतरे में बैठ जाता है। ठंड में कुत्ता हनुमान जी की मूर्ति के पास ही रह रहा है और कहीं नहीं जा रहा है।
ये कुत्ता पिछले तीन दिन से जिला बिजनौर नंदपुर गॉव नगीने के पास हनुमान ज़ी के मंदिर मे बजरंगबली ज़ी कि मूर्ति के चककर काट रहा है दिन रात इस दौरान एक बार बैठ गया था तो कुत्ते के ऊपर एक कबूतर आकर बैठ गया कुछ ही समय बाद कोई कबूतर मर गया,,, प्रभु कि लीला है सब pic.twitter.com/VMPJJr2xqS
— Amar Mishra (@Anti_LJ_Force) January 14, 2026
नहीं खा रहा है खाना
- मंदिर में तीन दिन से हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा कर रहा कुत्ता तीन से परिक्रमा कर रहा है और थक जाने पर वही चबूतरे में बैठ जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रामीणों ने उसे खाने के लिए भी दिया, लेकिन वो कुछ खाता भी नहीं है।
Makar Sankranti: क्यों और कब से मई-जून में मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानिए क्या है वैज्ञानिक वजह
देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़
- लोगों ने बताया कि उसके ऊपर एक कबूतर भी आकर बैठा, लेकिन कुत्ता बिना थके, बिना रुके बजरंगबली की परिक्रमा करता रहा। कुत्ते के तीन से लगातार परिक्रमा करने से ग्रामीण हैरान हैं।
- ग्रामीणों ने कहा कि कुत्ता तीन दिन से हनुमान मंदिर की मूर्ति के पास बैठता है और फिर परिक्रमा करने लगता है। भगाने पर भी कुत्ता यहां से नहीं जा रहा है। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- कुत्ते की परिक्रमा को लेकर अन्य गांव वालों की भीड़ जमा हो रही है। ग्रामीणों ने हनुमान मूर्ति के सामने पन्नी डाल दी, ताकि उसे ठंड से राहत मिल सके।