Viral Video: बिहार में चुनाव नामांकन के दौरान हुई बिरयानी की लूट, भूखों की तरह टूटी जनता की फटी रह गई आंखें
Viral Video: यह मामला किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट का है। AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन के मौके पर वहां मौजूद लोगों के लिए बिरयानी का इंतजाम किया गया था।

विस्तार
बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस समय नामांकन का काम जोर-शोर से चल रहा है। हर पार्टी अपने उम्मीदवार के लिए समर्थकों की भीड़ इकट्ठा कर रही है ताकि ताकत दिखा सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जो AIMIM उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम से जुड़ा है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट का है। AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन के मौके पर वहां मौजूद लोगों के लिए बिरयानी का इंतजाम किया गया था। लेकिन जैसे ही खाना पहुंचा, लोग उस पर इस कदर टूट पड़े जैसे कई दिन से भूखे हों। भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और लोग डिब्बे पकड़कर भागने लगे। कई लोग गिर भी पड़े। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
पाकिस्तानियों जैसा माहौल बना दिया है बिहार के मुसलमानों ने भारत के बिहार को 😡😡
— Mr. Tiwari 🇮🇳 (@MrTiwaria) October 16, 2025
बिहार– किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम के नॉमिनेशन प्रोग्राम में बिरयानी के लिए लूट मची !! pic.twitter.com/unQaKQOp4w
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MrTiwaria नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। अब तक इसे करीब 7000 बार देखा जा चुका है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग खाना पाने के लिए एक-दूसरे पर धक्का दे रहे हैं और डिब्बे छीनने की कोशिश कर रहे हैं। लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि लोग खाना पाने के लिए एक-दूसरे पर पैर भी दे रहे हैं। एक और यूजर ने कहा कि यही वजह है कि ऐसी हरकतें होती हैं। कई लोग चिंता भी जता रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि बिहार को इस तरह क्यों बना दिया गया है।
बिरयानी के लिए भगदड़
बिहार में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं। इस समय नामांकन प्रक्रिया चल रही है और इसी दौरान कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। तौसीफ आलम के कार्यक्रम में बिरयानी के लिए हुई भगदड़ इसका एक ताजा उदाहरण है। इस घटना से साफ दिखता है कि चुनावी कार्यक्रमों में छोटी चीजें भी बड़ी अफरातफरी पैदा कर सकती हैं।