{"_id":"68f21f8358f9d40ffa0b63b6","slug":"sweeper-sings-beautiful-radha-rani-bhajan-in-vrindavan-voice-touched-people-hearts-watch-viral-video-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: वृंदावन में सफाई करने वाले भइया ने गाया राधा रानी का ऐसा भजन, वीडियो देखकर लोग रहे भावुक","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: वृंदावन में सफाई करने वाले भइया ने गाया राधा रानी का ऐसा भजन, वीडियो देखकर लोग रहे भावुक
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 17 Oct 2025 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Vrindavan Sweeper sings Radha Rani bhajan: वीडियो में दिख रहे शख्स कोई गायक नहीं, बल्कि वृंदावन की गलियों में सफाई करने वाले एक साधारण व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी आवाज में इतनी सच्चाई और श्रद्धा है कि लोगों का दिल जीत लिया है।

वृंदावन में सफाई करने वाले भइया ने गाया राधा रानी का ऐसा भजन
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Vrindavan Sweeper sings Radha Rani bhajan: वृंदावन की गलियों में भक्ति और प्रेम हर तरफ दिखाई देता है। यहां पर आपको हर तरफ आपको भक्ति में रमे लोग दिखेंगे। अब इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी लोगों के दिल को जीत लिया है। वीडियो में सफाई करने वाले वाले एक भईया “नाम मेरी राधा रानी का” भजन गा रहे हैं। उनकी सादगी और भक्ति से भरी आवाज ने हर सुनने वाले को इमोशनल कर दिया है।

Trending Videos
सच्चाई और श्रद्धा ने जीता लोगों का दिल
वीडियो में दिख रहे शख्स कोई गायक नहीं, बल्कि वृंदावन की गलियों में सफाई करने वाले एक साधारण व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी आवाज में इतनी सच्चाई और श्रद्धा है कि लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों का कहना है कि भक्ति का मतलब यही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई करने वाले शख्स झाड़ू लगा रहे हैं और साथ-साथ अपनी सुरीली आवाज में राधा रानी का भजन भी गा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवाज ने छू लिया दिल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर (@gopal_shreeji) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को 14 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, तो करीब दो लाख लोगों ने लाइक किया है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
Viral Video: पेड़ के ऊपर हुई शेर और तेंदुए की लड़ाई, 100 किलो से ज्यादा का वजन झेल टूटी डाल, फिर जो हुआ...
वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- ऐसी भक्ति अब बहुत कम दिखती है, तो दूसरे शख्स ने लिखा है, राधा रानी का नाम लेने वाला खुद धन्य है। लोगों का कहना ै कि यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि आत्मा को शांति देने वाला भजन है।
Viral Video: बिहार में चुनाव नामांकन के दौरान हुई बिरयानी की लूट, भूखों की तरह टूटी जनता की फटी रह गई आंखें
मथुरा और वृंदावन की हर गली में राधा-कृष्ण का नाम गूंजता है। इस वीडियो न सिर्फ संगीत प्रेमियों को नहीं बल्कि हर उस शख्स को छू लिया है जिसने कभी भक्ति का अर्थ महसूस किया हो। अब यह वीडियो देखकर किसी का दिन बन जाएगा।