{"_id":"68f223d790dcdf3c980b171d","slug":"kalesh-between-drunk-delivery-boy-and-customer-for-late-order-arrival-video-goes-viral-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: डिलीवरी बॉय ऐसी हालात में लेकर पहुंचा खाना, देखकर ग्राहक का घूमा दिमाग, बवाल का वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: डिलीवरी बॉय ऐसी हालात में लेकर पहुंचा खाना, देखकर ग्राहक का घूमा दिमाग, बवाल का वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 17 Oct 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: डिलीवरी एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक ग्राहक ने बनाया है। ग्राहक ने कहा है कि एक तो डिलीवरी वाले ने पी रखी थी और दूसरा वो उनका ऑर्डर काफी लेट लेकर पहुंचा।

डिलीवरी बॉय ऐसी हालात में लेकर पहुंचा खाना, देखकर ग्राहक का घूमा दिमाग
- फोटो : @gharkekalesh
विज्ञापन
विस्तार
Drunk Delivery Boy Viral Video: हाल के दिनों में कई लोगों ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स से खाने का ऑर्डर लेट पहुंचने की शिकायत की है। डिलीवरी का समय कुछ और होता है और डिलीवरी बॉय ऑर्डर डिलीवर करने में इतना समय लगा देता है कि खाना ही ठंडा हो जाता है।

Trending Videos
अब इस बीच डिलीवरी एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक ग्राहक ने बनाया है। ग्राहक ने कहा है कि एक तो डिलीवरी वाले ने पी रखी थी और दूसरा वो उनका ऑर्डर काफी लेट लेकर पहुंचा। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी हालत भी थोड़ी खराब हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में आप सकते हैं कि एक एक ग्राहक डिलीवरी बॉय का वीडियो बना रहा है और बोलता है कि 'मैंने खाना काफी टाइम पहले ऑर्डर किया था और ये बहुत लेट लेकर आ रहा है। इसने अपनी तरफ से ऐप में डाल दिया है कि खाना कब का डिलीवर कर चुका है, जबकि ये इतना लेट आया है।
Kalesh b/w Delivery guy and Customer (Full-Context in the clip) pic.twitter.com/TYVtPTWpmM
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 15, 2025
Viral Video: पेड़ के ऊपर हुई शेर और तेंदुए की लड़ाई, 100 किलो से ज्यादा का वजन झेल टूटी डाल, फिर जो हुआ...
फिर वो डिलीवरी वाले पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने ड्यूटी के दौरान पी रखी होती है और वो नशे में होता है। इसकी वजह से वो ऑर्डर लेट डिलीवर करता है। इसके अलावा पार्सल के डिब्बे भी जगह-जगह से दबे होते हैं। दोनों के बीच इसे लेकर काफी समय तक बहस होती है।
MARS: मंगल ग्रह पर हवा में उड़ता दिखा रहस्यमयी चम्मच, लाल ग्रह की तस्वीरों को देखकर वैज्ञानिकों के उड़े होश
इस डिलीवरी वाला अपनी कंपनी को फोन करता है और मामले की जानकारी देता है। थोड़ी और बहस के बाद वो नाराज होते हुए बाइक लेकर चला जाता है। ग्राहक दिखाता है कि ये डिलीवरी वाला एक आउटलेट का होता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने इस जमकर प्रतिक्रिया भी दी है।