सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Lion and leopard fight on top of a tree branch breaks with the weight of more than 100 kg Video Viral

Viral Video: पेड़ के ऊपर हुई शेर और तेंदुए की लड़ाई, 100 किलो से ज्यादा का वजन झेल टूटी डाल, फिर जो हुआ...

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Fri, 17 Oct 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: तेंदुए को पेड़ पर चढ़ने और उस पर आराम से टिके रहने में कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि वह हल्का-फुल्का और फुर्तीला जानवर है। लेकिन शेर का शरीर काफी बड़ा और भारी होता है, जिसकी वजह से उसके लिए पेड़ पर ज्यादा देर टिकना मुश्किल होता है।

Lion and leopard fight on top of a tree branch breaks with the weight of more than 100 kg Video Viral
पेड़ के ऊपर शेर और तेंदुए की हुई लड़ाई - फोटो : एक्स@AMAZlNGNATURE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जंगल की दुनिया में ताकतवर कहलाने के लिए शेर को कई बार दूसरे जानवरों से भिड़ना पड़ता है। आमतौर पर शेर अपनी लड़ाई जमीन पर ही लड़ता है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शेर और तेंदुआ पेड़ की डाल पर आमने-सामने आते हैं। यह नजारा लोगों के लिए बेहद हैरान करने वाला है, क्योंकि शेर भारी-भरकम शरीर वाला होता है और आमतौर पर पेड़ पर चढ़ता ही नहीं। लेकिन इस वीडियो में शेर ने तेंदुए को सबक सिखाने के लिए पेड़ पर चढ़ाई कर दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
तेंदुए को पेड़ पर चढ़ने और उस पर आराम से टिके रहने में कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि वह हल्का-फुल्का और फुर्तीला जानवर है। लेकिन शेर का शरीर काफी बड़ा और भारी होता है, जिसकी वजह से उसके लिए पेड़ पर ज्यादा देर टिकना मुश्किल होता है। वीडियो में साफ दिखता है कि शेर तेंदुए के पीछे-पीछे डाल पर चढ़ता है और उस पर दबाव बनाने की कोशिश करता है। तेंदुआ जो अपने शिकार को छिपाने के लिए पेड़ को सबसे सुरक्षित जगह मानता है, किसी भी हाल में शिकार छोड़ने को तैयार नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन




पेड़ से नीचे गिर जाते हैं दोनों
इसी खींचतान के बीच शेर और तेंदुआ दोनों डाल के किनारे तक पहुंच जाते हैं। शेर पूरी ताकत से तेंदुए पर झपटता है, लेकिन तभी पेड़ की कमजोर डाल टूट जाती है। इसके बाद जो दृश्य सामने आता है, वह देखने लायक होता है। करीब 100 किलो से ज्यादा वजन का शेर और लगभग 50 किलो का तेंदुआ नीचे गिर पड़ते हैं। हैरानी की बात यह है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद तेंदुआ तुरंत खड़ा हो जाता है और भाग निकलता है।

गिरते ही भाग खड़ा होता है तेंदुआ
शेर वहीं नीचे रुककर खुद को संभालने की कोशिश करता नजर आता है। उसका शरीर भारी होने के कारण गिरने का असर उस पर साफ दिखता है। हालांकि वीडियो मात्र 11 सेकंड का है, लेकिन इतने छोटे क्लिप ने ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तेंदुआ नीचे गिरते समय बिल्कुल गेंद की तरह उछलता हुआ नजर आता है और जमीन पर गिरने के बाद तुरंत वहां से सरसराकर निकल जाता है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं साढ़े 5 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और करीब 100 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं। कमेंट सेक्शन में लोग तेंदुए की फुर्ती और गिरने के बाद तुरंत भाग जाने की उसकी ताकत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि उन्हें कभी यह समझ नहीं आया कि बड़ी बिल्लियां एक-दूसरे को क्यों मारती हैं। लेकिन फिर इंसानों को देखकर उन्हें जवाब मिल गया कि इंसान भी तो छोटी-सी बात पर एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed