{"_id":"68cd3b13d6f16e53ed0296b1","slug":"boys-visiting-humayun-tomb-defaced-the-wall-sparking-public-outrage-video-goes-viral-on-internet-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: हुमायूं टॉम्ब घूमने आए लड़कों ने वहां की दीवार की गंदी, लिखा- अयान लव मनीषा, फूटा लोगों का गुस्सा","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: हुमायूं टॉम्ब घूमने आए लड़कों ने वहां की दीवार की गंदी, लिखा- अयान लव मनीषा, फूटा लोगों का गुस्सा
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग इस मकबरे की पुरानी दीवारों पर अपने नाम खरोंच रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कई लोग एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर भी ऐसा कर रहे हैं ताकि ऊंचाई तक जाकर दीवार पर लिख सकें।

हुमायूं के मकबरे की दीवार लड़कों ने की गंदी
- फोटो : रेडिट
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के मशहूर हुमायूं के मकबरे से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों को गुस्से से भर रहा है क्योंकि इसमें कुछ लोग इस ऐतिहासिक धरोहर की दीवारों को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग भारत की ऐतिहासिक जगहों की सुरक्षा को और कड़ा करने की मांग कर रहे हैं। तो आज की इस खबर में आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल यह वीडियो सबसे पहले रेडिट पर एक यूजर ने शेयर किया। उस यूजर ने बताया कि वह हाल ही में दिल्ली घूमने आया था और अपने टूर के दौरान उसने यह चौंकाने वाला नजारा देखा। उसने यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “लोग सचमुच हुमायूं के मकबरे की दीवारों को ब्लैकबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।”
विज्ञापन
विज्ञापन

दीवारों को खराब करते दिखे लड़के
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग इस मकबरे की पुरानी दीवारों पर अपने नाम खरोंच रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कई लोग एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर भी ऐसा कर रहे हैं ताकि ऊंचाई तक जाकर दीवार पर लिख सकें। यह देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है। वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने लिखा कि उसने यह हरकत अपनी आंखों से देखी और उसे इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि लोग इतनी कीमती धरोहर को इस तरह बर्बाद कर रहे हैं। उसने कहा कि यह जगह कोई नॉर्मल दीवार नहीं है, बल्कि इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। फिर भी कुछ लोग इसे ऐसे खराब कर रहे थे, जैसे यह स्कूल की डेस्क हो। यही कारण था कि उसने इस पूरे दृश्य को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इस घटना को भारत में खराब सिविक सेंस की मिसाल बताया। एक शख्स ने लिखा, “यहां बिल्कुल भी सिविक सेंस नहीं है।” वहीं किसी ने कहा कि जिन्होंने यह हरकत की है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी जरूरी है। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जब इस तरह की जगहों को संरक्षित और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन पर है, तो वहां ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग चाहे जितना पढ़-लिख लें, लेकिन उनमें सभ्यता और समझदारी कभी नहीं आएगी। किसी ने गुस्से में लिखा, “कुछ भी कर लो, पर इन्हें शर्म थोड़ी आएगी।”