{"_id":"68cd49ac871f8e2fba0a639d","slug":"group-of-men-saved-8-years-old-girl-life-from-choking-while-eating-chewing-gum-in-kerala-video-goes-viral-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: 8 साल की बच्ची के गले में अटकी च्युइंग गम, घुटने लगा दम और फिर..., वायरल हुआ भावुक करने वाला वीडियो","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: 8 साल की बच्ची के गले में अटकी च्युइंग गम, घुटने लगा दम और फिर..., वायरल हुआ भावुक करने वाला वीडियो
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: केरल के कन्नूर जिले का यह पूरा मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल सीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी साइकिल के पास खड़ी है और च्यूइंग गम खा रही है। कुछ देर बाद बच्ची बेचैन होने लगती है

8 साल की बच्ची के गले में अटकी च्युइंग गम, घुटने लगा दम और फिर...
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों को तक को च्यूइंग गम खाना पसंद है। कभी-कभी लोग इसे टॉफी समझकर गलती से निगल लेते हैं। इससे यह गले में अटक जाता है और इंसना परेशानी में फंस जाता है। एक छोटी बच्ची के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन कुछ लड़कों ने सही समय मदद कर उसकी जान बचा ली।

इस भावुक कर देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साइकिल चलाते वक्त एक छोटी बच्ची के गले में गलती से च्यूइंग गम फंस जाता है। इसके बाद बच्ची तुरंत पास खड़े लोगों के पास मदद के लिए दौड़कर जाती है और वहां मौजूद लोग उसकी जान बचा लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केरल के कन्नूर जिले का यह पूरा मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल सीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपनी साइकिल के पास खड़ी है और च्यूइंग गम खा रही है। कुछ देर बाद बच्ची बेचैन होने लगती है और तुरंत साइकिल चलाकर पास खड़े लड़कों के पास चली जाती है, जो सब्जियां खरीद रहे होते हैं।
Viral Video: हुमायूं टॉम्ब घूमने आए लड़कों ने वहां की दीवार की गंदी, लिखा- अयान लव मनीषा, फूटा लोगों का गुस्सा
लड़कों में से एक शख्स तुरंत समझ जाता है कि बच्ची का दम घुट रहा है और उसने तुरंत उसकी पीठ पर ठोकनी शुरू कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने बच्ची को उठाया और उसकी पीठ दबाई, जबकि पास में स्कूटर पर बैठा दूसरा युवक उसकी मदद कर रहा था।
Viral Video: पहली बार 'जंगल के राजा' के छूटे पसीने, हाथियों का झुंड देखकर डर गया शेर का खानदान, वीडियो वायरल
वायरल हुआ सीसीटीवी
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बच्ची को उठाया और उसकी पीठ दबाई, तो वहीं स्कूटी पर बैठा दूसरा युवक उसकी मदद करता है। धीरे-धीरे च्यूइंग गम बाहर निकल गया और बच्ची ने फिर से सांस लेना शुरू कर दिया। बच्ची की जान बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Viral Video: बालकनी में पानी पीता लड़का एक झटके में गिर गया नीचे, वीडियो देख सिंहर उठेंगे आप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने फेसबुक पर इन युवाओं की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि 'कन्नूर के पल्लिकारा में युवाओं ने एक बच्ची की जान बचाई, जिसका च्यूइंग गम से दम घुट रहा था।' सोशल मीडिया पर लोग लड़कों की तारीफ कर रहे हैं।