{"_id":"68cd51868ef72ecd1c06075d","slug":"daltonganj-railway-station-woman-announces-on-speaks-about-golu-suraj-on-platform-video-goes-viral-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: रेलवे स्टेशन पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, तभी स्पीकर से महिला ने कही ऐसी बात, हैरान हो गए लोग","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Video: रेलवे स्टेशन पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, तभी स्पीकर से महिला ने कही ऐसी बात, हैरान हो गए लोग
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Viral Video: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर माइक से हो रही अनाउंसमेंट में महिला कह रही है कि ‘ऐ गोलू हिया कंट्रोल रूम में आवा। महिला कंट्रोल रूम से चिल्ला-चिल्लाकर एक साथ गोलू और सूरज नाम ले रही है।

रेलवे स्टेशन पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, तभी स्पीकर से महिला ने कही ऐसी बात
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को लेकर अनाउंसमेंट होता रहता है। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अजीबोगरीब अनाउंसमेंट सुनाई देता है। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर हलचल मच जाती है। यह वायरल वीडियो झारखंड के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का है, जहां अनाउंसमेंट में आवाज आती है, ‘ऐ गोलू हिया आवा…’

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों के कानों तक यह आवाज पहुंचती है, तो लोग हैरान हो जाते हैं। कुछ लोगों के हंसने तो कुछ यात्रियों के बात करने की आवाज भी कैमरे में कैद हो जाती है। अब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर माइक से हो रही अनाउंसमेंट में महिला कह रही है कि ‘ऐ गोलू हिया कंट्रोल रूम में आवा। महिला कंट्रोल रूम से चिल्ला-चिल्लाकर एक साथ गोलू और सूरज नाम ले रही है। उसकी आवाज सुनकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग हंसने लगते हैं और करीब 19 सेकंड की यह फुटेज इसके साथ ही खत्म हो जाती है।
Video: 8 साल की बच्ची के गले में अटकी च्युइंग गम, घुटने लगा दम और फिर..., वायरल हुआ भावुक करने वाला वीडियो
झारखंड में स्थित डालटनगंज राज्य के पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर को जोड़ता है। यहां से हर दिन भारी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। स्टेशन पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड है और इसमें 4 प्लेटफॉर्म, फूड कोर्ट, पॉटरी आउटलेट व आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस स्टेशन का नाम अंग्रेजी अधिकारी कर्नल डाल्टन के नाम पर रखा गया था।
Science News: कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? कीमत इतना कि जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vayasudhakar55 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
Viral Video: पहली बार 'जंगल के राजा' के छूटे पसीने, हाथियों का झुंड देखकर डर गया शेर का खानदान, वीडियो वायरल
वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है, तो वहीं कई लोग इसे मां की मासूमियत से जोड़कर देख रहे हैं। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।