सब्सक्राइब करें

Science News: कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? कीमत इतना कि जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 05:07 PM IST
सार

Gold In Earth Ocean: महासागरों में दुनिया का अथाह खजाना छिपा है। समुद्र में शुद्ध सोने का भंडार है, जिसकी कीमत खरबों डॉलर है। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि धरती के महासागरों और समुद्रों में लाखों टन सोना है।

विज्ञापन
Scientist Discovered 20 Million Tonnes Gold In Earth Ocean Worth 2000 Crore Dollars
कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? - फोटो : ANI

Gold In Earth Ocean: महासागरों में दुनिया का अथाह खजाना छिपा है। समुद्र में शुद्ध सोने का भंडार है, जिसकी कीमत खरबों डॉलर है। वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि धरती के महासागरों और समुद्रों में लाखों टन सोना है। यह सोना पानी में घुला हुआ है। वैज्ञानिकों ने सोने को बाहर कैसे निकाला जाए इसे लेकर शोध किया है। हालांकि, सोने को बाहर निकाला बेहद कठिन काम है। सबसे बड़ी बात यह है कि 10 करोड़ मीट्रिक टन समुद्री जल में एक ग्राम सोना मिलता है। आखिर सवाल यह है कि इस सोने को कैसे बाहर निकाला जा सकता है? क्या भविष्य में महासागरों से सोना निकाला जा सकता है? 

loader


नेचर और जर्नल ऑफ द अमेरिकन केमिकल सोसायटी (2018) में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ है। इसमें अध्ययन में सोने के निकालने की तरीके सुझाए गए हैं, लेकिन प्रक्रिया अभी भी आर्थिक रूप से बहुत जटिल है। वैज्ञानिकों मानते हैं कि समुद्र में लाखों टन सोना है। उन्होंने अनुमान जताया है कि सोने की कीमत 2000 करोड़ डॉलर हो सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, समुद्र के पानी में करीब दो करोड़ टन सोना घुला हुआ है। अक्सर सोने को निकलाने की चर्चा होती रहै, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकला है। 

Scientist Discovered 20 Million Tonnes Gold In Earth Ocean Worth 2000 Crore Dollars
कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? - फोटो : AI Image- Freepik

आखिर महासागरों में कैसे पहुंचा सोना? 

अब सवाल है कि आखिर पृथ्वी के महासागरों में यह सोना कैसे पहुंचा है? वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्राकृतिक प्रक्रियाओं के जरिए यह सोना सागरों तक पहुंचा है। इनमें प्रक्रिया भूमि अपरदन शामिल है यानी चट्टानों और अन्य प्राकृतिक वस्तुओं से सोना धीरे-धीरे समुद्र में रिसता है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Scientist Discovered 20 Million Tonnes Gold In Earth Ocean Worth 2000 Crore Dollars
कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? - फोटो : ANI

बारिश और नदियां का पानी चट्टानों को धीरे-धीरे तोड़ता है। इस दौरान उनमें मौजूद सोने की कुछ मात्रा समुद्र में पहुंच जाती है। साथ ही हाइड्रोथर्मल वेंट के कारण भी सोना पहुंचता है। टेक्टोनिक प्लेटें जहां पर होती है, यह उन इलाकों में होता है। इससे गर्मी की वजह से सोने समेत घुले हुए खनिजों से युक्त तरल पदार्थ निकलते हैं। 

Viral Video: बालकनी में पानी पी रहा था लड़का, तभी लड़खड़ाए पैर और नीचे स्कूटी पर आ गिरा, टूटा पैर

Scientist Discovered 20 Million Tonnes Gold In Earth Ocean Worth 2000 Crore Dollars
कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? - फोटो : AdobeStock

नेचर पत्रिका में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ, जो 1941 में किया गया था। इस अध्ययन में एक विद्युत रासायनिक विधि का प्रस्ताव दिया गया था, जिसकी लागत सोने के मूल्य से 5 गुना ज्यादा होती। 

Viral Video: पहली बार 'जंगल के राजा' के छूटे पसीने, हाथियों का झुंड देखकर डर गया शेर का खानदान, वीडियो वायरल

विज्ञापन
Scientist Discovered 20 Million Tonnes Gold In Earth Ocean Worth 2000 Crore Dollars
कैसे महासागरों में पहुंच गया लाखों टन सोना? - फोटो : ANI

अमेरिकी केमिकल सोसायटी के जर्नल में 2018 में प्रकाशित एक अन्य विधि में एक पदार्थ का जिक्र किया गया था, जो स्पंज की तरह सोने को सोख सकता है। हालांकि, इस विधि को बढ़ाकर बड़ी मात्रा में सोना निकालकर लाभप्रद रूप से निकालना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed