सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Bride made in 4 hours spent husband earnings in 18 days this love story stunned people Know this

Viral News: 4 घंटे में बनी दुल्हन, 18 दिन में साफ कर दी पति की कमाई, इस लव-स्टोरी ने उड़ाए लोगों के होश

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Mon, 01 Dec 2025 02:53 PM IST
सार

Viral News: एक पोस्ट के मुताबिक हुआंग झोंगचेंग, जो चीन के हेंगयांग शहर के रहने वाले 40 वर्षीय सीधे-सादे इंसान हैं, एक सुबह अपने ब्लाइंड डेट के लिए घर से निकले। रास्ते में उन्हें जो अनुभव मिला, वह बेहद अजीब था।

विज्ञापन
Bride made in 4 hours spent husband earnings in 18 days this love story stunned people Know this
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोचिए आप ब्लाइंड डेट पर जा रहे हों। दिल में हल्की घबराहट हो, थोड़ी-सी उम्मीद भी हो और मन में यही ख्याल कि शायद आज कोई अच्छी मुलाकात हो जाए। कोई मुस्कुराती हुई शख्सियत सामने आए और कुछ ही घंटों की बातचीत आपको शादी तक पहुंचा दे। सुनने में यह किसी रोमांटिक फिल्म की स्क्रिप्ट जैसा लगता है। लेकिन चीन के एक शख्स के साथ यही फिल्मी शुरुआत कुछ ही दिनों में डरावनी कहानी में बदल गई। शादी के बाद जो कुछ हुआ, उसने उस व्यक्ति की वर्षों की कमाई ऐसे गायब कर दी जैसे हवा तेज चलने पर सूखे पत्ते उड़ जाते हैं। तो आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
एक पोस्ट के मुताबिक हुआंग झोंगचेंग, जो चीन के हेंगयांग शहर के रहने वाले 40 वर्षीय सीधे-सादे इंसान हैं, एक सुबह अपने ब्लाइंड डेट के लिए घर से निकले। रास्ते में उन्हें जो अनुभव मिला, वह बेहद अजीब था। अचानक आठ मैचमेकर रास्ते में खड़े मिल गए और सभी ने एक ही महिला को उनके लिए “परफेक्ट मैच” बताया। बात कुछ अनोखी जरूर लगी, लेकिन हुआंग ने इसे किस्मत का इशारा समझकर आगे बढ़ना ही सही समझा।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिला के साथ डेट पर गया शख्स
डेट पर पहुंचते ही महिला का व्यवहार और बातें उन्हें थोड़ी जल्दीबाज लगीं। कुछ ही घंटों में वह शादी का दबाव बनाने लगी। हुआंग ने कई बार सोचा, मन में हल्का-सा डर भी हुआ, लेकिन पता नहीं किस वजह से वे मान गए और उसी दिन शाम 5 बजे दोनों ने शादी रजिस्टर भी करवा दी। हुआंग को लगा कि उनकी जिंदगी आज नए मोड़ पर पहुंच गई है। हां जिंदगी बदली जरूर, लेकिन जैसा उन्होंने सोचा था, वैसा बिल्कुल नहीं।

शादी के बाद बदल गई महिला
शादी के बाद पहली रात होटल में गुजारने के बाद महिला की पूरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई। न कोई अपनापन, न पत्नी जैसा व्यवहार, न कोई नजदीकी। बस पैसों की मांगें। कभी त्योहार का खर्च, कभी अपनी बेटी के लिए कंप्यूटर, कभी घर के खर्चे बढ़ने की बात। और हुआंग, भोलेपन में, हर बार उसकी बात मानते गए।

लोगों में फैल गया गुस्सा
जब यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों में गुस्सा फैल गया। कई यूजर्स ने इसे शादी या मैचमेकिंग के नाम पर चलने वाले संगठित ठगी गिरोह का हिस्सा बताया। लोगों का मानना है कि यह महिला अकेली नहीं, बल्कि एक पूरे नेटवर्क के साथ काम करती है, जो ऐसे ही भरोसेमंद और भावुक लोगों को निशाना बनाता है। हुआंग की कहानी उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है, जो रिश्तों में ईमानदारी और भरोसा सबसे पहले देखते हैं। यह घटना दिखाती है कि धोखा आजकल किसी भी रूप में आ सकता है। कभी प्यार के नाम पर, कभी शादी के नाम पर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed