{"_id":"692d6eadfea7daef400f8293","slug":"mother-posts-advertisement-seeking-new-daughter-offering-salary-of-37-thousand-and-a-flat-find-out-why-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral News: 37 हजार की सैलरी और एक फ्लैट का ऑफर, मां ने निकाला नई बेटी की तलाश का इश्तेहार, जानें वजह","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral News: 37 हजार की सैलरी और एक फ्लैट का ऑफर, मां ने निकाला नई बेटी की तलाश का इश्तेहार, जानें वजह
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 01 Dec 2025 04:02 PM IST
सार
Viral News: चीन के हेनान प्रांत की एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसा विज्ञापन डाला, जिसने देखते ही देखते इंटरनेट पर हलचल मचा दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें एक बेटी चाहिए, जो उनके साथ रहे, उनकी देखभाल करे और बदले में वह अपनी संपत्ति उस लड़की के नाम कर देंगी।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
हर कोई अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव में अपने बच्चों का सहारा चाहता है। यही उम्मीद हर मां-बाप पालते हैं कि जिस तरह उन्होंने उम्रभर अपने बच्चों का साथ दिया, बुढ़ापे में वही बच्चे उनका हाथ थामेंगे। लेकिन सोचिए अगर हालात ऐसे बन जाएं कि कोई बुजुर्ग अपने ही बच्चों से उम्मीद छोड़कर किसी अजनबी को ‘बेटा’ या ‘बेटी’ बनाने का इश्तिहार दे दे तो कैसा लगेगा। चीन में सामने आई एक अनोखी और चौंकाने वाली कहानी ने इसी सवाल को फिर से जिंदा कर दिया है। तो आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
चीन के हेनान प्रांत की एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर ऐसा विज्ञापन डाला, जिसने देखते ही देखते इंटरनेट पर हलचल मचा दी। उन्होंने लिखा कि उन्हें एक बेटी चाहिए, जो उनके साथ रहे, उनकी देखभाल करे और बदले में वह अपनी संपत्ति उस लड़की के नाम कर देंगी। जी हां, यह कोई मजाक या प्रैंक नहीं था, बल्कि पूरी तरह गंभीर इश्तिहार था, जिसे हजारों लोगों ने देखा और हैरान हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला को चाहिए थी बेटी
अब सवाल ये कि आखिर एक मां को ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा। इसकी वजह जितनी सरल लगती है, उतनी ही दर्दनाक भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी ने उनसे पूरी तरह दूरी बना ली है। उसका कहना है कि वह नौकरी करती नहीं है और अपनी पोती की देखभाल में लगी रहती है, इसलिए अपनी मां का खर्च नहीं उठा सकती। दूसरी ओर छोटी बेटी मानसिक रूप से बीमार है और खुद भी किसी की देखभाल करने की हालत में नहीं है। ऊपर से महिला तलाकशुदा हैं और बाकी रिश्तेदारों से भी कोई संपर्क नहीं है। मतलब साफ है कि इस उम्र में जब इंसान को अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उन्हें पूरा हालातों से अकेला लड़ना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
ऐसे में उन्होंने एक बेटी की तलाश शुरू कर दी। कोई ऐसा, जो उनके साथ रह सके, घर संभाल सके और उनकी बीमारी व जरूरतों में मदद कर सके। इस पोस्ट ने चीन के सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी। कुछ लोगों ने कहा कि यह एक तरह की ‘नैनी’ की जॉब है क्योंकि महिला चाहती हैं कि कोई उनके और उनकी बीमार बेटी का ख्याल रखे। वहीं कई लोगों ने सहानुभूति जताई और कहा कि यह स्थिति चीनी समाज में बढ़ती अकेलेपन की समस्या को दिखाती है।कानूनी विशेषज्ञों ने भी अपनी राय दी। उनका कहना है कि चीन के कानून के मुताबिक बड़ी बेटी अपने माता-पिता की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती। बुजुर्गों की देखभाल करना बच्चों का कानूनी फर्ज है।