{"_id":"692d33e5dd9ac545f80a1ac0","slug":"snake-performs-aarti-by-lifting-a-plate-in-shiva-temple-people-are-shocked-after-watching-the-ai-video-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: शिव मंदिर में सांप ने थाल उठाकर की आरती, वीडियो देखकर उड़े लोगों के होश","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: शिव मंदिर में सांप ने थाल उठाकर की आरती, वीडियो देखकर उड़े लोगों के होश
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
Viral Video: पहली नजर में यह वीडियो बेहद रियल लगता है। कोई भी इसे देखकर सोच सकता है कि यह सचमुच में हो रहा है। लेकिन असलियत में यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने लोगों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया है। यह वीडियो ऐसा है कि देखकर कोई भी हैरान रह जाए। इस वायरल क्लिप में एक भगवान शिव के मंदिर का दृश्य दिखाया गया है, जहां एक सांप खुद आरती कर रहा है। वीडियो में सांप जलते हुए दीयों से भरी आरती की थाल उठाए खड़ा दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह एक एआई वीडियो है। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पहली नजर में यह वीडियो बेहद रियल लगता है। कोई भी इसे देखकर सोच सकता है कि यह सचमुच में हो रहा है। लेकिन असलियत में यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जनरेटेड है। यानी यह पूरी तरह से कंप्यूटर तकनीक से बनाया गया है और इसका मकसद सिर्फ दर्शकों को चौंकाना है। एआई ने इस क्लिप को इतनी परफेक्ट तरीके से बनाया है कि देखने वाला तुरंत समझ नहीं पाता कि यह असली है या नकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
Technologia💪
byu/Oppyhead inatheismindia">http://
Technologia💪
byu/Oppyhead inatheismindia
सांप ने उतारी आरती
सांप का आरती की थाल उठाना और इंसानी तरीके से हरकत करना वास्तविक दुनिया में असंभव है। लेकिन एआई की तकनीक ने इसे इतनी स्वाभाविकता के साथ दिखाया है कि कोई भी व्यक्ति सहज ही भ्रमित हो सकता है। इस वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं कि आने वाले समय में एआई कितनी हद तक हमारे असली अनुभव और सीन को बदल सकता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
जैसे ही यह वीडियो X और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा हुआ, यह तेजी से वायरल हो गया। लोग इसे देखने के बाद अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। कुछ लोग वीडियो को देखकर मजाक बना रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं। वहीं, कई लोग इस तकनीक को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। उनके अनुसार, एआई अब इतनी उन्नत हो गई है कि असली और नकली का फर्क समझना मुश्किल हो गया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने लिखा कि “एआई अब कंट्रोल से बाहर हो रहा है और सच्चाई और फेक का फर्क समझना मुश्किल हो गया है।” कुछ लोग इसे मनोरंजक मानकर हंसी मजाक कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस पर गंभीर सोच रहे हैं कि भविष्य में ऐसी तकनीकें हमारी धारणा और विश्वास पर किस हद तक प्रभाव डाल सकती हैं। इस तरह का वीडियो दर्शाता है कि एआई की ताकत अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रह गई है। यह हमारी सोच, हमारी धारणाओं और हमारी सोशल मीडिया की आदतों को भी प्रभावित कर रही है।