{"_id":"692d1991e2d9c71bf0041999","slug":"when-a-4-hour-wedding-resulted-in-a-bill-of-rs-37-lakh-the-video-exposed-the-ostentation-of-today-wedding-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: जब 4 घंटे की शादी ने बनाया 37 लाख रुपये का बिल, वीडियो ने खोल दी आज की शादी के दिखावे की पोल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: जब 4 घंटे की शादी ने बनाया 37 लाख रुपये का बिल, वीडियो ने खोल दी आज की शादी के दिखावे की पोल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:59 AM IST
सार
Viral Video: कुछ ऐसा ही नजारा एक बड़ी, हाई-प्रोफाइल शादी में देखने को मिला। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खास करेंसी शावर वाले शॉट के लिए पूरी तरह तैयार थे। कैमरे सेट, लाइट्स ऑन, और ऊपर से नोटों की बारिश। सब कुछ किसी बॉलीवुड रोमांटिक गाने जैसा चल रहा था।
विज्ञापन
दुनिया में शादी की अनोखी परंपराएं
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आजकल की शादियां सिर्फ रस्मों-रिवाजों का मामला नहीं रह गई हैं, बल्कि किसी मेगा फिल्म सेट से कम भी नहीं लगतीं। दुल्हन के दुपट्टे से लेकर दूल्हे के सेहरा तक। सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग शूट पर तो लोग ऐसे पैसा उड़ाते हैं जैसे कोई बड़े बजट की मूवी बन रही हो। लेकिन हर सेट पर एक अनचाहा रोल निभाने वाले कलाकार होते हैं। शादी के नन्हे-मुन्ने बच्चे। ये बच्चे किसी भी वक्त अचानक से फ्रेम में आकर पूरा सीक्वेंस बिगाड़ सकते हैं। अब हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
कुछ ऐसा ही नजारा एक बड़ी, हाई-प्रोफाइल शादी में देखने को मिला। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खास करेंसी शावर वाले शॉट के लिए पूरी तरह तैयार थे। कैमरे सेट, लाइट्स ऑन, और ऊपर से नोटों की बारिश। सब कुछ किसी बॉलीवुड रोमांटिक गाने जैसा चल रहा था। तभी अचानक, पिक्चर में एंट्री होती है छोटे-छोटे नटखट मिनियन्स की।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
बच्चों ने खराब किया माहौल
ये बच्चे जैसे ही हवा में उड़ते नोट देखते हैं, तुरंत स्टेज की तरफ दौड़ पड़ते हैं। उनकी हालत ऐसी हो जाती है जैसे कोई खजाना खुला हो और उन्हें जितना हो सके उतना समेट लेना है। दूल्हा-दुल्हन के रोमांटिक शॉट की जगह बच्चों की मनी हंटिंग का लाइव शो शुरू हो जाता है। बच्चे स्टेज पर इधर-उधर भाग रहे थे और पूरी टीम माथा पकड़कर खड़ी रह गई। दूल्हे ने जैसे ही ये सब होते देखा, उसका तो सारा मूड ही खराब हो गया। उसकी ड्रीम शूट का पूरा सीक्वेंस गड़बड़ा गया था। गुस्से से भरे दूल्हे ने पहले तो बच्चों को डांटकर और थप्पड़ दिखाते हुए स्टेज से हटाया, फिर तुरंत माइक पकड़ लिया।
दूल्हे को आया गुस्सा
माइक पर दूल्हा जो बोला, उसने पूरे माहौल को एकदम बदल दिया। उसने कहा, “अगर पैसे की इतनी दिक्कत है तो हमसे आकर ले लेना, लेकिन कृपया अपने बच्चों को संभालकर रखिए। हमारा शूट मत बिगाड़िए।” अब भला ऐसी बात वीडियो में आ जाए और सोशल मीडिया पर न फैले। ऐसा कैसे हो सकता है। वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स आए। कुछ लोगों को दूल्हे का गुस्सा बिल्कुल जायज लगा। एक यूजर ने लिखा,“भाई ने दिल की बात कह दी।”तो वहीं एक दूसरे ने तंज कसते हुए कहा,“ये मॉडर्न दूल्हे रिश्तेदारों को नीचा दिखाने में माहिर होते हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “लोन लेकर शादियां बड़ी-बड़ी करते हैं और मेहमानों को जलील भी करते हैं वाह।”