Viral: मोमबत्ती लगते ही केक में हुआ धमाका, बर्थडे पार्टी में मचा हड़कंप, दोस्तों का खौफनाक मजाक वीडियो में कैद
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों ने जन्मदिन मनाते समय केक के भीतर पटाखों की लड़ी डालकर मजाक किया। जैसे ही बर्थडे बॉय ने मोमबत्ती जलाई, तुरंत जोरदार धमाका हो गया।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी की रूह कांप गई है। वीडियो दिखने में तो एक आम-सा बर्थडे सेलिब्रेशन लगता है, लेकिन इसमें छिपी एक खतरनाक हरकत ने सभी को हिलाकर रख दिया है। दोस्तों की एक छोटी-सी मस्ती मिनटों में बड़ा हादसा बन सकती थी। यही वजह है कि लोग इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर गुस्से से लेकर डर तक हर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में कुछ दोस्त अपने साथी का जन्मदिन मनाने की तैयारी करते दिखते हैं। केक, हंसी-मजाक, फोटो और चियर सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लगता है। लेकिन असल खतरा उस केक के अंदर पहले से छिपा बैठा था। दोस्तों ने जन्मदिन वाले लड़के को सरप्राइज देने के नाम पर केक के अंदर एक पूरी पटाखों की लड़ी फिट कर दी थी। ऊपर से क्रीम और सजावट इतनी अच्छी तरह लगा दी गई थी कि किसी को शक भी न हो।
View this post on Instagram
मोमबत्ती जलाते ही फट जाता है केक
बर्थडे बॉय को बड़ी खुशी में केक काटने के लिए बुलाया जाता है। वह आगे बढ़ता है और केक में लगी मोमबत्ती जलाने की कोशिश करता है। लेकिन जैसे ही लौ मोमबत्ती से भड़ककर केक के अंदर पहुंचती है, कुछ सेकंड बाद ही ऐसा धमाका होता है कि सबके होश उड़ जाते हैं। केक एकदम से आग के लपटों में बदल जाता है और उससे उठने वाली चिंगारियां आस-पास खड़े लोगों पर गिरने लगती हैं। धमाका इतना तेज था कि लोग डर के मारे उछलकर पीछे भाग जाते हैं।
बाल-बाल बचा बर्थडे बॉय
सबसे बड़ी बात यह है कि बर्थडे बॉय भी बाल-बाल बच जाता है। कुछ सेकंड की देरी और विस्फोट सीधे उसके चेहरे पर लग सकता था। ऐसे हादसे में आंखें, चेहरा या बाल भी गंभीर रूप से जल सकते थे। वीडियो देखकर साफ महसूस होता है कि यह मजाक किसी की जान तक ले सकता था। इस खतरनाक वीडियो को इंस्टाग्राम पर ganesh_shinde8169 नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों का गुस्सा साफ झलकता है। बहुत से यूजर्स ने इसे सबसे मूर्खतापूर्ण प्रैंक बताया।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने लिखा कि ऐसे दोस्त किसी दुश्मन से कम नहीं होते। एक अन्य ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के चक्कर में सब भूल जाते हैं और सोचते हैं कि लाइक्स के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वहीं कई लोगों ने चेतावनी दी कि ऐसे स्टंट करने वाले लोग न सिर्फ खुद खतरे में पड़ते हैं बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।