सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   20 minutes after reaching her in laws house the bride decided to leave signing divorce on her wedding night

Viral: ससुराल पहुंचने के 20 मिनट बाद दुल्हन ने अलग होने का किया फैसला, सुहागरात पर किए तलाक के कागजों पर साइन

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 04 Dec 2025 02:07 PM IST
सार

Viral: विशाल, भलुअनी में अपने पिता के जनरल स्टोर में हाथ बंटाता था। 25 नवंबर को उसकी शादी सलेमपुर की पूजा से हुई, उसी शाम 7 बजे दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा, रातभर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं और अगली सुबह विदाई कराई गई।

विज्ञापन
20 minutes after reaching her in laws house the bride decided to leave signing divorce on her wedding night
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और सोच में भी पड़ गए हैं। यहां एक लड़की ने शादी के सिर्फ 20 मिनट बाद ही रिश्ता तोड़ने का फैसला ले लिया और वापस मायके लौट गई। यह मामला पूजा नाम की एक युवती और विशाल मधेसिया नाम के युवक से जुड़ा है। विशाल अपने पिता के साथ भलुअनी में जनरल स्टोर संभालता है। 25 नवंबर को उसकी शादी सलेमपुर की रहने वाली पूजा से हुई थी। शाम को बारात धूमधाम से पहुंची, रातभर रस्में चलीं और अगली सुबह हर परिवार की तरह भावुक माहौल में विदाई भी हो गई। सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लग रहा था, लेकिन असली ड्रामा तो ससुराल पहुंचने के बाद शुरू हुआ। आइए विस्तार से जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
विदाई के बाद जब पूजा अपने नए घर पहुंची तो परिवार वालों ने उसे बेहद प्यार से रिसीव किया और कुछ देर बाद उसे उसके कमरे में ले जाया गया। लेकिन यहां से कहानी ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कमरे में गई पूजा लगभग 20 मिनट बाद बाहर आई और बिना किसी हिचक के बोली कि वह यहां नहीं रहना चाहती। उसके इस बयान से पूरा परिवार हक्का-बक्का रह गया। रिश्तेदारों और घर वालों ने सोचा कि शायद वह किसी बात से परेशान है या रास्ते की थकान के कारण ऐसा कह रही है, लेकिन पूजा का बार-बार यह कहना कि “मेरे मम्मी-पापा को बुलाइए, मैं यहीं नहीं रहूंगी।” सबको उलझन में डाल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन




दुल्हन ने शादी के बाद घर जाने की लगाई जिद्द
दूल्हे के घर वालों ने उसे खूब समझाने की कोशिश की। कई बार पूछा कि आखिर क्या हुआ, किस वजह से वह अचानक ऐसा बोल रही है, लेकिन पूजा ने कोई भी कारण बताने से साफ मना कर दिया। वह बस अपने घर जाने पर अड़ी हुई थी। इसके बाद विशाल के परिवार ने लड़की के मायके वालों को पूरी बात बताई। दोनों परिवारों ने काफी देर तक बातचीत की, लेकिन पूजा अपने फैसले से एक इंच भी नहीं हिली। उसने यह तक नहीं बताया कि आखिर इतने बड़े कदम की वजह क्या थी।

पंचायत ने खत्म किया रिश्ता
अब मामला दोनों परिवारों से निकलकर गांव की पंचायत तक पहुंच गया। 26 नवंबर को गांव में पंचायत बैठी, जिसमें रिश्तेदार, स्थानीय लोग और दोनों परिवार करीब पांच घंटे तक बात करते रहे। सभी यही जानना चाहते थे कि आखिर 20 मिनट में ऐसा क्या हुआ जो लड़की ने शादी खत्म करने का फैसला ले लिया, लेकिन पूजा की चुप्पी ने किसी को जवाब नहीं दिया। जब कई घंटों की बातचीत के बाद भी कोई बीच का रास्ता नहीं निकला तो पंचायत ने सलाह दी कि रिश्ते को यहीं खत्म कर देना सबसे बेहतर है। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक लिखित एग्रीमेंट तैयार करवाया। इसमें साफ लिखा गया कि शादी आपसी फैसले से खत्म की जा रही है और दोनों परिवार आगे किसी तरह का दावा नहीं करेंगे। साथ ही, शादी में दिए गए सभी गिफ्ट्स और पैसे वापस करने का भी फैसला हुआ। शाम तक पूजा अपने मायके चली गई और मामला शांत हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed