{"_id":"68f5f3eca7d80f7e7909a88e","slug":"cheetah-chasing-deer-to-hunt-at-high-speed-ends-up-killing-him-while-attacking-video-goes-viral-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: हिरण के पीछे तूफानी रफ्तार में भागा चीता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर हर कोई है हैरान, वीडियो वायरल","category":{"title":"Bizarre News","title_hn":"हटके खबर","slug":"bizarre-news"}}
Viral Video: हिरण के पीछे तूफानी रफ्तार में भागा चीता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर हर कोई है हैरान, वीडियो वायरल
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: धर्मेंद्र सिंह
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Animal Viral Video: चीता के सामने किसी भी जानवर की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। अगर चीता किसी के पीछे पड़ गया, तो उसका शिकार करके ही छोड़ता है। अब इस बीच चीते की तेज रफ्तार को साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

हिरण के पीछे तूफानी रफ्तार में भागा चीता, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखकर हर कोई है हैरान
- फोटो : X@TheeDarkCircle
विज्ञापन
विस्तार
Viral Video: कहा जाता है कि चीता सबसे तेज भागने वाला जानवर है। इसकी रफ्तार को टक्कर देने वाला कोई जानवर नहीं है। एक बार अगर चीता किसी शिकार के पीछे पड़ गया तो उसे खत्म करके ही छोड़ता है।

Trending Videos
चीता के सामने किसी भी जानवर की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। अगर चीता किसी के पीछे पड़ गया, तो उसका शिकार करके ही छोड़ता है। अब इस बीच चीते की तेज रफ्तार को साबित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में आप देख सकते हैं चीता एक हिरण का पीछा कर रहा है। दरअसल, जंगल में एक हिरण टहल रहा होता है। तभी एक चीते की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उस पर टूट पड़ता है। वो काफी दूर तक शिकार का पीछा करता है, लेकिन हिरण उससे काफी दूर है।
High speed chase 🚄 pic.twitter.com/zTs3gAWSOF
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) October 16, 2025
Viral News: डेढ़ घंटे ट्रैफिक में फंसी रही गर्भवती महिला, बेबस पति ने बयां किया दर्द, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
हिरण भागने के लिए अपनी पूरी जान लगा देता है, लेकिन चीते की रफ्तार उसे पीछे छोड़ दे देती है। कुछ ही सेकंड में चीता उसके करीब पहुंच जाता है। उसके बाद चीता बिना किसी देर हिरण पर हमला बोल देता है और उसे जमीन पर गिरा देता है।
Diwali 2025: क्यों भारत में इन जगहों पर नहीं मनाई जाती है दिवाली? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
इसके बाद हिरण अपनी हार मान लेता है और चीता जबड़े में हिरण की गर्दन दबोचकर उसे मार देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Video: समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने की ऐसी घटिया हरकत, यात्री को देनी पड़ी अपनी घड़ी, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो को एक्स पर @TheeDarkCircle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग चीते की रफ्तार देखकर हैरान हैं।