सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Couple riding a camel suddenly falls leaving people breathless after watching the video goes Viral

Viral Video: ऊंट की सवारी करने बैठा कपल, अचानक ऐसे गिरा कि वीडियो देखते ही लोगों की थम गईं सांसें

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 03:13 PM IST
सार

Viral Video: दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल ऊंट की सवारी करता नजर आता है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। दोनों ऊंट पर बैठते हैं, कैमरा ऑन होता है और शायद कोई यादगार फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश चल रही होती है।

विज्ञापन
Couple riding a camel suddenly falls leaving people breathless after watching the video goes Viral
ऊंट के झटके से गिरे पति-पत्नी - फोटो : एक्स@JaikyYadav16
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान का मशहूर पुष्कर मेला इन दिनों पूरे जोश में चल रहा है। दूर-दूर से सैलानी यहां घूमने आ रहे हैं। कोई रंग-बिरंगी सजावट देखने कोई ऊंटों का मेला देखने तो कोई बस राजस्थान की रौनक महसूस करने। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसी भी रोकना मुश्किल कर दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Trending Videos


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल ऊंट की सवारी करता नजर आता है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। दोनों ऊंट पर बैठते हैं, कैमरा ऑन होता है और शायद कोई यादगार फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश चल रही होती है। लेकिन अगले ही पल ऊंट जैसे ही खड़ा होता है, सब गड़बड़ हो जाती है। ऊंट के झटके से कपल का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन




धड़ाम से गिरते हैं पति-पत्नी
वीडियो में साफ दिखता है कि गिरने के बाद महिला जोर से ज़मीन पर लगती है। वो कुछ पल तक उठ नहीं पातीं और आस-पास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि ऊंट से गिरना कोई मामूली बात नहीं होती क्योंकि यह लगभग एक मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने जैसा होता है। यानी झटका काफी तेज होता है और अगर किस्मत साथ न दे तो चोट भी गंभीर हो सकती है।

वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “राजस्थान के पुष्कर मेले में एक कपल ऊंट पर बैठा, वैसे ही ऊंट ने नीचे गिरा दिया। मोहतरमा तो बहुत देर तक उठ भी नहीं पाईं। ऊंट से नीचे गिरना मतलब 1 मंजिला मकान की छत से गिरना है।” बस फिर क्या था, वीडियो तेजी से वायरल हो गया। अब तक इसे करीब 1 लाख 96 हजार बार देखा जा चुका है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ऊंट की सवारी लग्जरी नहीं, जुआ है।” तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अब पुष्कर जाने वालों को हेलमेट पहनना पड़ेगा।” कुछ यूजर्स ने तो गिरते हुए कपल के लिए मजेदार मीम्स भी बना दिए, जो खुद वायरल हो रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो के जरिए एक गंभीर बात भी कही। उन्होंने लिखा कि ऊंट पर चढ़ते या उतरते वक्त बहुत सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि ऊंट जब बैठता या उठता है तो उसका झटका काफी बड़ा होता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed