Viral Video: ऊंट की सवारी करने बैठा कपल, अचानक ऐसे गिरा कि वीडियो देखते ही लोगों की थम गईं सांसें
Viral Video: दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल ऊंट की सवारी करता नजर आता है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। दोनों ऊंट पर बैठते हैं, कैमरा ऑन होता है और शायद कोई यादगार फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश चल रही होती है।
विस्तार
राजस्थान का मशहूर पुष्कर मेला इन दिनों पूरे जोश में चल रहा है। दूर-दूर से सैलानी यहां घूमने आ रहे हैं। कोई रंग-बिरंगी सजावट देखने कोई ऊंटों का मेला देखने तो कोई बस राजस्थान की रौनक महसूस करने। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसी भी रोकना मुश्किल कर दी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल ऊंट की सवारी करता नजर आता है। शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लगता है। दोनों ऊंट पर बैठते हैं, कैमरा ऑन होता है और शायद कोई यादगार फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश चल रही होती है। लेकिन अगले ही पल ऊंट जैसे ही खड़ा होता है, सब गड़बड़ हो जाती है। ऊंट के झटके से कपल का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं।
राजस्थान के पुष्कर मेले में एक कपल ऊंट पर बैठा वैसे ही उन्हें ऊंट ने नीचे गिरा दिया।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) November 5, 2025
मोहतरमा तो बहुत देर तक उठ भी नहीं पाईं, ऊंट से नीचे गिरना मतलब 1 मंजिला मकान की छत से गिरना है😃😂
pic.twitter.com/umFhij3W57
धड़ाम से गिरते हैं पति-पत्नी
वीडियो में साफ दिखता है कि गिरने के बाद महिला जोर से ज़मीन पर लगती है। वो कुछ पल तक उठ नहीं पातीं और आस-पास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि ऊंट से गिरना कोई मामूली बात नहीं होती क्योंकि यह लगभग एक मंजिला इमारत की ऊंचाई से गिरने जैसा होता है। यानी झटका काफी तेज होता है और अगर किस्मत साथ न दे तो चोट भी गंभीर हो सकती है।
वीडियो पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को एक्स पर @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, “राजस्थान के पुष्कर मेले में एक कपल ऊंट पर बैठा, वैसे ही ऊंट ने नीचे गिरा दिया। मोहतरमा तो बहुत देर तक उठ भी नहीं पाईं। ऊंट से नीचे गिरना मतलब 1 मंजिला मकान की छत से गिरना है।” बस फिर क्या था, वीडियो तेजी से वायरल हो गया। अब तक इसे करीब 1 लाख 96 हजार बार देखा जा चुका है और लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “ऊंट की सवारी लग्जरी नहीं, जुआ है।” तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अब पुष्कर जाने वालों को हेलमेट पहनना पड़ेगा।” कुछ यूजर्स ने तो गिरते हुए कपल के लिए मजेदार मीम्स भी बना दिए, जो खुद वायरल हो रहे हैं। हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो के जरिए एक गंभीर बात भी कही। उन्होंने लिखा कि ऊंट पर चढ़ते या उतरते वक्त बहुत सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि ऊंट जब बैठता या उठता है तो उसका झटका काफी बड़ा होता है।