सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bizarre News ›   Girl was making a reel with a goat when it hit her horns and hit her hard in front of the camera Viral Video

Viral Video: बकरी के साथ रील बना रही थी लड़की, तभी कैमरे के सामने ही उसने मारी सींग और मारी जोरदार टक्कर

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Wed, 29 Oct 2025 01:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Viral Video: वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की बड़ी आत्मविश्वास से रील शूट कर रही होती है। कैमरे के सामने वह पोज बना रही है और पीछे बकरी टहलती हुई उसके करीब आती दिखाई देती है।

Girl was making a reel with a goat when it hit her horns and hit her hard in front of the camera Viral Video
बकरी के साथ रील बना रही थी लड़की - फोटो : एक्स@Rainmaker1973
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, जिसे देखो कैमरा ऑन करके रील बनाने में लगा हुआ है। कोई गाना गाते हुए रील बना रहा है, कोई डांस करके तो कोई एक्टिंग या कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाने में जुटा है। लेकिन कई बार लोग ऐसे मजेदार पल कैद कर लेते हैं, जो खुद वो भी प्लान नहीं करते और जब वो इंटरनेट पर आते हैं तो लोगों के चेहरों पर मुस्कान छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक लड़की बकरी के साथ रील बनाने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला इतना फनी हो जाता है कि वीडियो वायरल हो जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लड़की बड़ी आत्मविश्वास से रील शूट कर रही होती है। कैमरे के सामने वह पोज बना रही है और पीछे बकरी टहलती हुई उसके करीब आती दिखाई देती है। लड़की को लगता है कि बकरी खूंटे से बंधी है, इसलिए वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाएगी। बस यही सोचकर वो भी निश्चिंत होकर वहीं बैठ जाती है और कैमरे की तरफ मुस्कुराने लगती है। लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन




बकरी से साथ रील बना रही थी लड़की
बकरी अचानक रुकने के बजाय पहले थोड़ा पीछे हटती है फिर अचानक तेजी से आगे झपटती है और सीधे लड़की को अपनी सींग से टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज होती है कि लड़की संतुलन खो बैठती है और धड़ाम से दूर जाकर गिर जाती है। पूरा सीन किसी कॉमेडी मूवी जैसा लगता है। इस  पल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ठहाके मारकर हंस रहे हैं।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह मजेदार वीडियो ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “इंफ्लुएंसर रस्सी की लंबाई को कैलकुलेट नहीं कर पाई।” यानी लड़की को लगा कि बकरी बंधी है और वहां तक नहीं आ सकती, लेकिन उसने रस्सी की लंबाई गलत समझ ली। अब इस कैप्शन के साथ वीडियो और भी मजेदार लग रहा है। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बकरी ने कहा कैमरे से दूर रहो, ये मेरा स्पॉट है।” दूसरे ने लिखा, “ये बकरी नहीं, एंटी-इन्फ्लुएंसर है।” जबकि एक तीसरे यूजर ने कहा, “रील तो लड़की बना रही थी, लेकिन शो चुरा ले गई बकरी।” कुछ लोगों ने इसे एक ‘कॉमेडी गोल्ड मोमेंट’ कहा तो कुछ ने चेतावनी देते हुए मजाक किया, “अगली बार शूट करने से पहले बकरी का मूड जरूर पूछ लेना।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed