Viral Video: चलती ट्रेन से महिला ने की उतरने की कोशिश तो फिसला पैर, आने वाली थी ट्रैक के नीचे कि RPF जवान...
Viral Video: ये घटना तमिलनाडु के इरोड जंक्शन की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है। इतने में एक महिला ट्रेन छूटते देख दौड़ पड़ती है और चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करती है।
विस्तार
कहते हैं ना, जिंदगी दोबारा नहीं मिलती। इसलिए कभी भी ट्रेन या बस पकड़ने की जल्दी में अपनी जान को खतरे में नहीं डालना चाहिए। लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में इतना बड़ा रिस्क ले लेते हैं कि पलभर में हादसा हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में फिसल जाती है। बस तभी वहां मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ती है और वो बिना एक पल गंवाए उसकी जान बचा लेता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये घटना तमिलनाडु के इरोड जंक्शन की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से धीरे-धीरे आगे बढ़ रही होती है। इतने में एक महिला ट्रेन छूटते देख दौड़ पड़ती है और चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश करती है। लेकिन जैसे ही वह गेट पकड़ती है, उसका पैर फिसल जाता है और वह पटरी पर गिरने ही वाली होती है। बस तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल श्री जगदीशन की नजर उस पर पड़ती है।
Operation Jeevan Raksha – Commendable Act 🚨
Alertness saves lives!
On 27.10.2025, Sri Jagadeesan, RPF Head Constable, Karur/SR, Erode Junction (ED), promptly rescued a lady passenger who slipped while attempting to board Train No. 22650 Erode - Chennai Yercaud Express.
His… pic.twitter.com/A8aDyt0NgG— Southern Railway (@GMSRailway) October 28, 2025
ट्रेन से उतरते हुए फिसल जाती है महिला
वीडियो में दिखता है कि कांस्टेबल एक सेकंड भी नहीं सोचता और तेजी से दौड़ते हुए महिला की तरफ बढ़ता है। कुछ ही पलों में वो महिला को पकड़कर ट्रेन से अलग खींच लेता है। उस वक्त स्थिति इतनी खतरनाक थी कि अगर एक सेकंड की भी देरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन कांस्टेबल की फुर्ती और सूझबूझ ने एक अनमोल जान बचा ली।
RPF जवान ने बचाई जान
महिला को संभालने के बाद लोग भी राहत की सांस लेते हैं। प्लेटफॉर्म पर आते ही वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाती है, जिससे साफ है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, इस पूरी घटना ने एक बार फिर सबको यह याद दिला दिया कि चलती ट्रेन पकड़ना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। रेलवे ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह का जोखिम बिल्कुल न लें। आरपीएफ कांस्टेबल श्री जगदीशन की इस बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही है। रेलवे ने उन्हें उनकी त्वरित कार्रवाई और मानवता भरे कदम के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं।